एक कौआ माँस का बड़ा सा टुकड़ा लिये उड़ रहा था, तभी बाजों के झुँड ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया कौआ बहुत डर गया और उनसे बचने के लिये और ऊँचा उड़ने लगा लेकिन बेचारा कौआ उन ताकतवर बाजों से पीछा नहीं छुड़ा पाया

एक कौआ माँस का बड़ा सा टुकड़ा लिये उड़ रहा था, तभी बाजों के झुँड ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया कौआ बहुत डर गया और उनसे बचने के लिये और ऊँचा उड़ने लगा लेकिन बेचारा कौआ उन ताकतवर बाजों से पीछा नहीं छुड़ा पाया 🦅🦅🦅🦅

तभी एक गरुड़ ने कौए की ये दुर्दशा देखी तो करीब आकर उसने पूछा, “क्या हुआ, मित्र ? तुम बहुत परेशान लग रहे हो!

कौआ रोते हुए बोला, ये बाजों का पूरा झुँड मुझे मारने के लिए मेरे पीछे पड़ा है!

गरुड़ हँसते हुए बोला, वे तुम्हें मारने के लिए नहीं बल्कि माँस के उस टुकड़े के पीछे हैं जिसे तुम अपनी चोंच में कसकर पकड़े हुए हो, इसे छोड़ दो और देखो फिर क्या होता है?

कौए ने गरुड़ की सलाह मानकर माँस का टुकड़ा अपनी चोंच से गिरा दिया फौरन बाजों का पूरा झुँड, गिरते हुए माँस के टुकड़े के पीछे लग गया!

तब कौए ने राहत की साँस ली!
गरुड़ ने उसे समझाया “दुख दर्द केवल तब तक रहते हैं जब तक हम इसे पकड़े रहते हैं।
कारण जानकर उस चीज़ से उस रिश्ते से अपना मोह छोड़ देने से हमारे सारे दुख, हमारी सारी पीड़ा फौरन समाप्त हो जाती है!

कौआ नतमस्तक हो बोला, “आपकी बुद्धिमानी भरी सलाह के लिए धन्यवाद!

🌺हम भी रिश्तों या कीमती चीज़ों को अपना समझते हैं और हमेशा इनका बोझा ढोते रहते हैं जबकि हम ख़ाली हाथ दुनिया में आये थे और यहाँ से जाते समय भी बिल्कुल ख़ाली जाना है! जिस शरीर से आज हमें इतना ज्यादा प्यार है, हमारी मौत के बाद उस शरीर की कोई कीमत नहीं है!

परमात्मा द्वारा रचित खेल में हमें जो भी रोल दिया गया है -उसे बड़ी खुशी से निभाओ, सँसार की किसी भी चीज़ पर या किसी रिश्ते नाते पर अपना हक ना जताओ!

सब कुछ परमात्मा का है! हमारे कर्म ही सिर्फ हमारे अपने है!
असल में आत्मा का सच्चा व स्थाई रिश्ता सिर्फ परमात्मा से है – बाकी सब रिश्ते अस्थाई है!
हम इस संसार में मालिक नहीं मेहमान हैं!

🌺🌺आपका आज का दिन ध्यान सुमिरन में बीते – यही कामना है!🌺🌺




Leave a Reply