गूगल आरती / Google Aarti

गूगल आरती

+=+=+=+=

ओम् जय गूगल हरे !! स्वामी ओम् जय गूगल हरे!!

प्रोग्रामर्स के संकट, डेवलपेर्स के संकट क्षण में दूर् करे!!

ओम् जय गूगल हरे !!

जो ध्यावे वो पावे, दुख् बिन से मन का,

स्वामी दुख बिन् से मन का!!

होमपेज की सम्पत्ति लावे, होमवर्क पूर्ण करावे!

कष्ट मिटे वर्क् का !

स्वामी ओम् जय गूगल हरे!!

तुम पूरन सर्च इंजिन तुम इंटरनेट यामी !

स्वामी तुम इंटरनेट यामी!!

पार करो हमारे पगार, पार करो हमारे साक्षात्कार!

तुम दुनिया के स्वामी!!

स्वामी ओम् जय गूगल हरे!

तुम जानकारी के सागर,

तुम पालन कर्ता, स्वामी तुम पालन कर्ता!!

मैं मूरख खलकामी, मैं सर्चर तुम सर्वर,

स्वामी तुम कर्ता धर्ता !!

स्वामी ओम् जय गूगल हरे!!

दीन बन्धु दुख हर्ता, तुम् रक्षक मेरे,

स्वामी तुम ठाकुर् मेरे!!

अपनी सर्च् दिखाओ, सारे रीसर्च् कराओ,

साइट पर खड़ा मैं तेरे!!

स्वामी ओम् जय गूगल हरे!!

गूगल देवता की आरती जो कोई प्रोग्रामर गावे,

स्वामी जो कोइ भी प्रोग्रामर गावे,

कहत सुन स्वामी, एम एस हरिहर स्वामी,

मनवांछित फल पावे!!

स्वामी ओम जय गूगल हरे!!

बोलो गूगल देवता की ———— – जय!



Leave a Reply