जीमेल और गूगल डॉक्स में एआई फीचर मिलेगा

गूगल ने गूगल डॉक्स , जीमेल, सीट्स, स्लाइड्स, मीट और चैट सहित अपने वर्कस्पेस के लिए ने जेनरेटिव एआई फीचर्स की घोषणा की है। नए फीचर्स के साथ ही ऊर्जा अपने जीमेल का मसौदा तैयार करने, जवाब देने, सारांश चित करने और प्राथमिकता देने में सक्षम होंगे| डॉक्स में यूजर को मंथन करने, प्रूफ्रीडर करने को लिखने और फिर से लिखने का मौका मिलेगा। वही स्लाइड्स में उन्हें ऑटोजेनरेट की इमेजेस, ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी रचनात्मक को जीवंत करने का मौका मिलेगा। वही स्लाइड्स में उन्हें ऑटोजेनरेट की गई इमेजेस ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी रचनात्मक को जीवंत करने का मौका मिलेगा साथ ही शीट्स में यूजर ऑटो कंप्लीशन कोमा फार्मूला जनरेशन और कंटेक्सुअल कैटिगराइजेशन के माध्यम से डाटा से विश्लेषण तक जाने में सक्षम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक कमा मीट में यूजर नया बैकग्राउंड जनरेट करने और ने नोट कैप्चर करने में सक्षम होंगे।



Leave a Reply