भाषा किसे कहते हैं

Hindi Bhasha

भाषा किसे कहते हैं?

भाषा के द्वारा हम अपने मन के भाव व विचारों को दूसरों से अभिव्यक्त करते हैं और दूसरों की बातें स्वयं जान व समझ सकते हैं|

भाषा के चार कौशल होते हैं – सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भारत की भाषाओं की चर्चा की गई है इसमें कुल 22 भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है जो निम्नलिखित हैं|

  • असमिया
  • उर्दू
  • उड़िया
  • कन्नड़
  • कश्मीरी
  • कोंकणी
  • गुजराती
  • डोगरी
  • तमिल
  • तेलुगू
  • नेपाली
  • पंजाबी
  • बांग्ला
  • बोडो
  • मणिपुरी
  • मराठी
  • मलयालम
  • मैथिली
  • संथाली
  • संस्कृत
  • सिंधी
  • हिंदी

Contact for Website Development, Ecommerce Website, Website Management, SEO, Digital Marketing Services, Server (AWS, Google, Godaddy, DigitalOcean etc) Management, Online Class, Web Development. Email : adityaypi@yahoo.com, Mobile : +91-9555699081



Leave a Reply