700 years old idol of Lord Vishnu found during excavation

खुदाई में 700 वर्ष पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति मिली

अंधराठाढ़ी (मधुबनी), हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में मधुबनी स्थित बरसाम गांव के पैईनपीबी तालाब से सोमवार को मिट्टी खुदाई के दौरान सात सौ साल पुरानी काले पत्थर की भगवान विष्णु की भग्न मूर्ति मिली है।

तालाब में मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही दर्शनार्थियों की भीड़ जुट गई। विशेषज्ञ इस मूर्ति को सात सौ वर्ष पुराना बता रहे हैं। इसे सरकारी संग्रहालय में जमा करने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पूजा- अर्चना से प्रसन्न होकर खुद नारायण उनके पास चलकर आये हैं। मिथिला ललित संग्रहालय, सौराठ के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में बेगूसराय संग्रहालय

के प्रभारी पुरातत्वविद् डॉ. शिव कुमार मिश्र बताते हैं कि भगवान विष्णु की मूर्ति कर्णाटकालीन और करीब सात सौ वर्ष पुरानी है। मूर्ति भग्न है और भग्न मूर्ति की पूजा शाख सम्मत नहीं है। इसे संग्रहालय में रख देना चाहिए।


Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Leave a Reply

Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading