Admin review feature will be released on WhatsApp

व्हाट्सएप पर एडमिन रिव्यू फीचर जारी होगा

मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सएप ऐप एडमिन रिव्यु फीचर पर काम कर रहा है। यह ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा। बेबीटाइंफो के मुताबिक इस पिक्चर के इनेबल होने पर ग्रुप के सदस्य खास मैसेज को ग्रुप एडमिन को रिपोर्ट कर सकेंगे। इस नए फीचर के आने के बाद यदि किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज अनुचित है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है तो जब कोई मेंबर सपोर्ट करता है तो वह ग्रुप में सभी के लिए इसे हटाने का विकल्प चुन सकते हैं, यह ग्रुप की मर्यादा को कंट्रोल में रखने में सहायक हो सकता है ग्रुप के एडमिन के लिए उपलब्ध मौजूदा उन्हें मेंबर के मैसेज को सेंसर करने की अनुमति नहीं देते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नया विकल्प भविष्य में ग्रुप सेटिंग सेक्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि रिपोर्ट किए गए मैसेज केवल ग्रुप एडमिन को app के एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे।



Leave a Reply