एआई से पृथ्वी पर बचे पौधे के लिए साथी की तलाश
वाशिंगटन, एजेंसी। विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे पौधे को बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद ली जा रही है। साउथेंपटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पौधे के लिए साथी की तलाश शुरू की है।
यह पौधा नर प्रजाति का है और इसके लिए मादा प्रजाति के पौधे की तलाश है ताकि परागण के जरिए इनकी संख्या बढ़ाई जा सके। धरती पर बीज धारण करने वाले सबसे पुराने पौधों की प्रजाति साइकैड्स का सदस्य ई वुडी एआई पौधा डायनोसॉर युग से भी पहले का है।
1895 में साइकैड प्रजाति का – एकमात्र पुरुष प्रजाति का पौधा – एनसेफालारतोस वुडी (ई वुडी) सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के गोय वन में मिला था। इसके लिए मादा साथी की तलाश है। विलुप्तप्राय प्रजाति के नमूने को लंदन के कीव गार्डन समेत विभिन्न बोटैनिकल गार्डन में भेजा गया। अब साउथेंपटन यूनिवर्सिटी में डॉ लॉरा सिनटी के नेतृत्व में इसपर काम हो रहा है।
Washington, Agency. Artificial Intelligence (AI) is being used to save the plant that is on the verge of extinction. Researchers at Southampton University have started looking for a partner for this plant.
This plant is of the male species and is looking for a female plant so that its number can be increased through pollination. The E. Woodii AI plant, a member of the Cycads species, the oldest seed-bearing plant on earth, is even older than the dinosaur era.
In 1895, the only male species of the cycad species – Encephalartos woodii (E. woodii) was first found in the Goy Forest of South Africa. For this, the female A partner is being searched. Samples of the endangered species were sent to various botanical gardens including Kew Garden in London. Now work is being done on this under the leadership of Dr. Laura Cinti at the University of Southampton.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.