Chhath (छठ पूजा) 2022

Chhath is an ancient Hindu festival historically native to the Indian subcontinent, more specifically, the Indian states of Bihar, Uttar Pradesh, West Bengal, Jharkhand, and the Nepalese provinces of Madhesh and Lumbini.

छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है।

Chhath Puja 2022 Date: इस बार छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को हो रही है और इसका समापन 31 अक्टूबर को हो रहा है. छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत सबसे खास माना जाता है|

पूरे दिन निर्जला रहती हैं व्रती

इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला रहती हैं। शाम को गन्ने के रस से तैयार गुड़ से खरना में रसियाव या खीर बनाती हैं। इसे व्रती पूजा करने के बाद ग्रहण करती हैं। इसमें घी लगी रोटी भी प्रसाद के रूप में अर्पित किया जाता है।

सूर्य षष्ठी व्रत कब है?सूर्य षष्ठी व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. सूर्य षष्ठी व्रत 02 सितंबर 2022 को मनाया जाना है. यह पर्व भगवान सूर्य देव की आराधना एवं पूजा से संबंधित है.




Leave a Reply