संयुक्त और द्वित्व व्यंजन के उदाहरण

द्वित्व व्यंजन कौन से होते हैं?

एक वर्ण का अपने जैसे वर्ण के साथ आना द्वित्व प्रयोग कहलाता है। जैसे – कच्चा, पक्का, गप्प आदि। क् ,च्, ट्, त्, प्, वर्ग के दूसरे व चौथे वर्ण का द्वित्व नहीं होता है।

संयुक्त व्यंजन और द्वित्व व्यंजन में क्या अंतर है?

संयुक्त व्यंजन – जो व्यंजन 2 या 2 से अधिक व्यंजनों के मिलने से बनते हैं उन्हें संयुक्त व्यंजन कहा जाता है। संयुक्त व्यंजन एक तरह से व्यंजन का ही एक प्रकार है। संयुक्त व्यंजन में जो पहला व्यंजन होता है वो हमेशा स्वर रहित होता है और इसके विपरीत दूसरा व्यंजन हमेशा स्वर सहित होता है।

Contact for Website Development, Ecommerce Website, Website Management, SEO, Digital Marketing Services, Server (AWS, Google, Godaddy, DigitalOcean etc) Management, Online Class, Web Development. Email : adityaypi@yahoo.com, Mobile : +91-9555699081



Leave a Reply