मनुष्य एक ऐसा यंत्र है

मनुष्य एक ऐसा यंत्र है –
जिसके रोम-रोम में एक ही याचना है।

वह है –
जीवन में आनंद और संतुष्टि पाने की।
वह सुख-चैन और परम आनंद का अनुभव कर सके।

इस मनुष्य चोले के अंदर एक ऐसी चीज़ रखी हुई है-
जो अनंत है।
सभी जीवों का प्राण है।
सुखमय और आनंददायक है।
उस चीज़ को पहचानो।

जब तक –
तुम उस चीज़ को नहीं पहचानोगे,
इस जीवन को सफल नहीं कर पाओगे।

मैं लोगों से यही कहता हूँ कि –
तुम्हारे जीवन में शांति होनी चाहिए।

खोजो इसको-
जहाँ मिले, वहीं ठीक है।

अगर कहीं न मिले-
तो हम हैं।
हम दे सकते हैं।
हमने लाखों लोगों को दिया है।

Prem Rawat


Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Leave a Reply

Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading