LIC Marriage Education (विवाह शिक्षा बंदोबस्त योजना )
KANYADAN POLICY

LIC Marriage Education (विवाह शिक्षा बंदोबस्त योजना )
KANYADAN POLICY

अगर आपको 25 साल बाद आपकी लाडली बेटी या बेटे की शादी के लिये 25,00,000/-रू चाहिए है तो आपको हर साल कितने रुपये बचाने होंगे ?
25,00,000 ÷ 25 = 1,00,000/-रू सालाना

LIC की योजना के अंतर्गत आपका फंड कैसे जमा होता है, आईये देखते है:-

आप हर साल लगभग 46,000/- रू जमा किजिये.
LIC आपके खाते में हर साल लगभग 67,000/- रू जमा करेगी.

मतलब, हर साल आप के खाते में 1,13,000/- रू जमा होंगे. 22 साल में हर साल 1,13,000/- रू के हिसाब से 24,86,000/- रू जमा होंगे.

23, 24, 25 वें साल आपको कुछ भी जमा नहीं करना है फिर भी LIC हर साल 67,000/- रू आपके खाते मे जमा करेगी.

मतलब इन तीन साल मे LIC आपके खाते में कुल 2,01,000/- रू जमा करेगी .

ठीक 25 साल बाद 24,86,000/- + 2,01,000/- = 26,87,000/- रू लगभग आपको मिलेंगे जो आप अपनी प्यारी बेटी की शादी मे खर्च कर सकते है.

अगर फंड जमा करने के दौरान व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाए तो फंड कैसे जमा होगा ?

अगर उस व्यक्ति का दुर्घटना वश निधन हुआ तो वारीस को LIC 20,00,000/-रू तुरंत मदद करेगी सामान्य निधन हो तो 10,00,000/-रू देगी।

इसके उपरांत 25 साल के बचे हुए सालों में भी LIC खुद आपके खाते में 67,000/-रू फंड में​ जमा करती रहेगी + 46,000/- कि किश्त भी LIC स्वयं भरेगी + बेटी की शिक्षा के लिए हर साल 1,00,000 /-रू भी देती रहेगी और 25 साल बाद बेटी की शादी के लिए लगभग 26,87,000/- रू भी मिलेंगे …….इसकी गारन्टी LIC के इलावा आपको कहीं भी नही मिलेगी।

अति आवश्यक पिताजी के कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड.
2 – पेन कार्ड
3 – 2 फोटो खुद
यह योजना बेटी और बेटे दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेगी l

Contact- Kiran Singh
Mob. No- 8802417073




Leave a Reply