• Meta partners with Qualcomm

    मेटा ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की

    मेटा ने एआई चैटबॉट का एक नया वर्जन लामा-3 पेश किया है। स्मार्टफोन चिपमेकर क्वालकॉम के क्वालकॉम Do Meto स्नैपड्रैगन के साथ लॉन्च होने वाले फ्यूचर डिवाइस में मेटा एआई लामा-3 का सपोर्ट मिलेगा।

    Meta has introduced a new version of AI chatbot, Llama-3. Smartphone chipmaker Qualcomm’s future device to be launched with Qualcomm Do Meto Snapdragon will have support for Meta AI Lama-3.

  • Record ‘Selfie GIF’ feature

    ‘सेल्फी जीआईएफ’ रिकॉर्ड की सुविधा

    गूगल ने अपने मैसेज एप के लिए एक नया फीचर पेश किया है। नए अपडेट के बाद गूगल मैसेज एप में तीन सेकेंड की सेल्फी जीआईएफ फाइल रिकॉर्ड करके भेजी जा सकेगी। इसके लिए रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा।

    Google has introduced a new feature for its message app. After the new update, a three-second selfie GIF file can be recorded and sent in the Google Message app. For this, recording option will be available.

  • AI feature comes on Evernote

    एवरनोट पर आया एआई फीचर

    नोट्स बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एवरनोट एप को स्मार्ट एआई फीचर से लैस कर दिया गया है। एवस्नोट एय नोट्स बनाने के लिए टेक्स्ट, फोटो और वीडियो का विकल्प देता है। इसमें कई एडिटिंग टूल्स भी हैं।

    The Evernote app used for making notes has been equipped with smart AI feature. Evesnote gives you the option of text, photo and video to create notes. It also has many editing tools.

  • Creative presentation will be made with AI copilot

    एआई कोपायलट से क्रिएटिव प्रजेंटेशन बनेगी

    माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई कोपायलट एप को अपने वर्कस्पेस एप पावरपाइंट के साथ जोड़ा है। कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट पावरपाइंट एआई पावर्ड सहायक है। इसके जरिए आसानी से प्रजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। इस प्रजेंटेशन को यूजर अपनी टीम के सदस्यों के साथ साझा, एडिट और कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।

    Microsoft company has integrated Artificial Intelligence i.e. AI Copilot app with its workspace app PowerPoint. CoPilot is a Microsoft PowerPoint AI powered assistant. Through this you can easily prepare a presentation. Users can also share, edit and make some changes to this presentation with their team members.

  • Audio based airchat launched

    ऑडियो बेस्ड एयरचैट लांच हुआ

    तकनीकी दुनिया में एक नया सोशल मीडिया एप एयरचैट है, जो सिर्फ ऑडियो बेस्ड एप है। एयरचैट एप में किसी पोस्ट के लिए स्मार्टफोन के माइक्रोफोन में बोल सकते हैं। इसके बाद ये एप खुद ही उस वॉयस को ट्रांसक्राइब करके वॉयस के साथ एक फीड के तौर पर तैयार हो जाएगा। एयरचैट एप में वॉयस नोट्स के जरिए फीड को तैयार किया जाएगा।

    A new social media app in the technological world is AirChat, which is only audio based app. You can speak into the smartphone’s microphone for a post in the AirChat app. After this, this app itself will transcribe that voice and prepare it as a feed with the voice. The feed will be prepared through voice notes in the AirChat app.

  • sticker pack will be available on whatsapp

    व्हाट्सएप पर स्टिकर पैक मिलेगा

    वाबीटाइंफो के अनुसार व्हाट्सएप में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर 32 नए स्टिकर पैक का सुझाव मिलेगा। व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में स्टिकर मेकर टूल को लॉन्च किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद की फोटो का स्टिकर बनाकर शेयर कर सकते हैं। अब मैसेजिंग ऐप स्टिकर फीचर में नई सुविधा जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

    According to Wabitinfo, a new feature is going to be added to WhatsApp soon. This will suggest 32 new sticker packs to users on the platform. WhatsApp launched the sticker maker tool earlier this year. Through this feature, users can create and share stickers of photos of their choice on the platform. Now the messaging app is preparing to add a new feature to the sticker feature.

  • Ramlala’s Ravi Tilak

    रामलला का रवितिलक

    रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया गया। यह तिलक दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें श्रीराम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं। यह लगभग चार-पांच मिनट तक चला। नए मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान टैब पर ‘सूर्य तिलक‘ देखा।

    On the occasion of Ram Navami, Surya Tilak of Ramlala was done in Ayodhya on Wednesday. This tilak was done through an elaborate apparatus consisting of mirrors and lenses. Through this mechanism the sun’s rays reached the forehead of the idol of Shri Ram. This went on for about four-five minutes. This is the first Ram Navami after the consecration of the idol in the new temple. Prime Minister Narendra Modi saw ‘Surya Tilak’ on the tab during the election campaign.

  • Searching in threads will be easier with the new feature

    नए फीचर से थ्रेड्स में सर्च करना आसान होगा

    मेटा थ्रेड्स के एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद थ्रेड्स पर किसी भी टॉपिक को सर्च करने में आसानी होगी। थ्रेड्स पर मेटा ने रिसेंट फिल्टर की टेस्टिंग शुरू की है। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने दी है। फिलहाल थ्रेड्स पर रिसेंट फिल्टर की टेस्टिंग हो रही है।

    Meta is working on a new feature of threads, after which it will be easy to search any topic on threads. Meta has started testing recent filters on threads. This information has been given by Adam Mosseri, head of Instagram. Currently, recent filters are being tested on threads.

  • New feature ‘Recently Online’ on WhatsApp

    व्हाट्सऐप पर नया फीचर ‘रिसेंटली ऑनलाइन’

    व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को लगातार बेहतर करने के लिए निरंतर अंतराल पर कोई ना कोई नया और आकर्षक फीचर पेश करता रहता है। व्हाट्सऐप पर ऐसा फीचर मिलने वाला है कि, जिसके जरिए पता चल पाएगा कि कुछ देर पहले तक उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कौन- कौन ऑनलाइन थे। इस खास फीचर का नाम रिसेंटली ऑनलाइन है।

    To continuously improve the experience of its users, WhatsApp keeps introducing some new and attractive feature at regular intervals. Such a feature is going to be available on WhatsApp, through which one will be able to know who from their contact list was online till some time ago. The name of this special feature is Recently Online.

  • There will be a fee for posting on X

    एक्स पर पोस्ट के लिए शुल्क लगेगा

    फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया मंच एक्स अब नए उपयोगकर्ताओं से कुछ भी साझा करने, किसी पोस्ट को लाइक करने, बुकमार्क और किसी पोस्ट पर जवाब देने का विकल्प इस्तेमाल करने के लिए मामूली शुल्क लेगा। कंपनी के अनुसार, पुराने उपयोगकर्ता अब भी मंच का मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं।

    To curb the rising number of fake accounts, social media platform X will now charge new users a nominal fee for using the option to share anything, like a post, bookmark and reply to a post. According to the company, old users can still use the platform for free.