चैटजीपीटी से अब हिंदी में भी पूछ सकेंगे सवाल
हाल ही में ओपनएआई ने जनरेटिव एआई मॉडल का सबसे एडवांस वर्जन जीपीटी-4ओ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा चैटबॉट चैटजीपीटी को भी अपग्रेड कर दिया है। बड़ी बात ये है कि इसमें 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट मिल रहा है। अब यूजर्स हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू, फ्रेंच, ग्रीक, कन्नड़ व कोरियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर अब चैटजीपीटी से अंग्रेजी के अलावा, इन सभी भाषाओं में सवाल पूछ सकेंगे।
Recently, OpenAI has launched GPT-4O, the most advanced version of the generative AI model. Along with this, the company has also upgraded its existing chatbot ChatGPT. The big thing is that more than 50 languages are getting support in it. Now users will be able to use languages like Hindi, Bengali, Marathi, Punjabi, Tamil, Urdu, French, Greek, Kannada and Korean etc. Users will now be able to ask questions to ChatGPT in all these languages, apart from English.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.