ट्रूकॉलर के एआई टूल से सुरक्षा संबंधी सूचना मिलेगी।

AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब यूजर की जरूरत से जुड़ी हर स्वरीस में हो रहा है। हाल ही में पॉपुलर स्मार्टफोन एप्लीकेशन ट्रूकॉलर ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ऐप में एआई आधारित एक नए ढोलकी पेशकश की है इसमें यूजर के लिए एक एआई आधारित s.m.s. प्रोटेक्शन फीचर पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि एआई आधारित s.m.s. प्रोटेक्शन फीचर्स सभी यूजर्स के लिए यूजफुल होगा। ऐसे यूजर्स जो फ्रॉड मैसेज और सेंडर की पहचाना नहीं कर पाते है, उनके लिए नया फीचर जालसाजी से बचाने में मदद करेगा रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर रेड नोटिफिकेशन के जरिए फ्रॉड मैसेज की पहचान कर यूजर को सचेत करेगा ट्रूकॉलर की ओर से यूजर को फ्रॉड की स्थिति मैं एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस नोटिफिकेशन के जरिए यूजर को मैसेज पर किसी भी तरह के एक्शन को ना लेने के लिए जाएगा कहां जाएगा। ट्रूकॉलर के नए फीचर के तहत मिलने वाला नोटिफिकेशन स्क्रीन से तब तक नहीं हटाया जा सकेगा , जब तक इसे मैनुअली डिसमिस ना कर लिया जाए। वही यूजर से चेतावनी मैसेज की जानकारी छूट जाती है तो ट्रूकॉलर ऑटोमेटिक ली मैसेज के लिंक को डिसएबल कर देगा।



Leave a Reply