Twitter के सुरक्षा फीचर के लिए शुल्क लगेगा

ट्विटर में s.m.s. आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सुविधा के लिए यूजर को पैसे देने होंगे। फरवरी की शुरुआत में कंपनी की ओर से इसकी घोषणा की गई थी। आज से यह नियम लागू होने जा रहा है। इस सुविधा को ट्विटर ब्लू के अंतर्गत लगाया जा रहा है, इसके मोबाइल प्लेन भी की कीमत ₹900 है और वेब वर्जन के लिए ₹650 का शुल्क लगाया गया है। वही ऐप और वेब कोड आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर पहले की तरह ही काम करेगा, लेकिन मैसेज के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड पाने के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसके लिए सभी यूजर को नोटिफिकेशन दिए जा रहे हैं। बता दें कि ट्विटर के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बदलना बहुत ही आसान है। यदि आपके अकाउंट के साथ एसएमएस आधारित सुविधा शुरू है तो सिक्योरिटी और अकाउंट एक्सेस में जाएं। इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पेज पर जाएं। जहां से आप अपनी सेटिंग बदल पाएंगे।



Leave a Reply