WhatsApp will release 12 new features

WhatsApp 12 नए फीचर को जारी करेगा

मेटा के स्वामित्व वाला है इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक साथ 12 नए फीचर को जारी करने वाला है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर को नई सुविधाओं के साथ ब्रॉडकास्ट चैनल बातचीत करने में मदद करेंगे। यह सुविधा नए अपडेट में बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। Babytainfo के अनुसार कंपनी चैनल जारी होने के बाद यूजर को बेहतरीन अनुभव देने के लिए कई फीचर लागू करने पर काम कर रही है इन सुविधाओं में बातचीत के लिए एक फुल विथ मैसेज इंटरफेस, वेरीफिकेशन स्टेटस, नंबर ऑफ फॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशन टोगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिंग शामिल है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन पिक्चर की मदद से कंपनी यूजर को फीचर एक्सप्लोरर करने और इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के फीचर मुहैया कराएगी ताकि युद्ध के लिए चैनल मैनेज करना आसान हो सके। बता दे कि व्हाट्सएप चैनल एक निजी टूल है। जहां फोन नंबर और चैनल से जुड़ने वाले यूजर्स की जानकारी हमेशा छिपी रहती है। वहीं एक चैनल के अंदर प्राप्त मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं होते हैं।



Leave a Reply