Google Map’s AI lens will give special information

Soa Technology

गूगल मैप का एआई लेंस खास जानकारी देगा

गूगल मैप में एआई लेंस की सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिये यूजर को रियल टाइम में अपने परिवेश को समझने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नया इमर्सिव व्यू फीच यूजर को ड्राइविंग, पैदल चलने या साइकिल चलाने के दौरान स्टेप टू स्टेप रास्ते का प्रीव्यू प्रदान करेगा। इसके साथ ही यूजर को रास्ता समझने में और आसानी होगी। वहीं, विजुअल ओवरहाल फीचरके जरिये वह पॉलिसी-उल्लंघन करने वाले कंटेंट को सबमिट होने से रोक सकेगा। कंपनी के मुताबिक यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजरों के लिए जारी किए गए हैं। यह सुविधा एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, लंदन, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस में मौजूद है।



Leave a Reply