Meta launches AI assistant feature

मेटा ने एआई अस्सिटेंट सुविधा की शुरुआत की

मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के लिए एआई असिस्टेंट को जारी कर दिया है। कंपनी ने कनेक्ट लॉन्च इवेंट में इसकी घोषणा की है। अपने लोकप्रिय एप्स में एआई असिस्टेंट का सपोर्ट देना जेनरेटिव एआई को लेकर मेटा की बड़ी योजनाओं का संकेत है। कंपनी का एआई लामा 2 और बिंग द्वारा संचालित है। इस नए एआई टूल की मदद से यूजर को फोटो एडिटिंग फीचर और एआई स्टिकर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मेटा एआई एक नया असिस्टेंट है जिसके साथ आप एक व्यक्ति की तरह बातचीत कर सकते हैं, जो व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। और जल्द ही रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास और क्वेस्ट 3 पर आ रहा है। टेक्स्ट- आधारित चैट में मेटा एआई के जरिये रियल टाइम जानकारी ली जा सकती है।



Leave a Reply