इंटरनेट के ज़माने में किसी को मुबारकबाद देने के कई मेथड है। यह वेबसाइट भी आपको एक मेथड प्रोवाइड करता है , जिसको प्रयोग कर के आप किसी को भी विश कर सकते है। इसके लिए आपको टेक्सटबॉक्स में नाम लिखना है जिसे आप मुबारकबाद देना चाहते है, फिर आप फेसबुक या व्हाट्सप्प के माध्यम से शेयर कर सकते है.

There are many ways to congratulate someone in the age of the Internet. This website also provides you with a method, using which you can wish anyone. For this, you have to write the name in the textbox which you want to congratulate, then you can share it through Facebook or Whatsapp.


  • mouth and tongue exercises

    मुख और जीभ का व्यायाम

    1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़

    सबसे ज़्यादा फेमस और हमारे दिल के सबसे क़रीब. एक बार में 15 बार बोल के दिखाओ तो जानें.

    1. फालसे का फासला

    चैलेंज है कि 20 बार बिना रुके बोल कर दिखाओ.

    1. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला

    मुस्कुरा का रहे हो, 12 बार इसे बोल कर दिखाओ.

    1. पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता

    मेरी जीभ तो लगभग फ्रैक्चर होते-होते बची है.

    1. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची. ऊंची पूंछ ऊंट की

    क्या हुआ?

    1. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है.

    इसे एक बार ही बोल के दिखाएँ

    1. दूबे दुबई में डूब गया

    अच्छा ठीक है.ज़्यादा ख़ुश मत हों. ये आपकी फूलती सांसों को आराम देने के लिए था.

    1. चंदु के चाचा ने चंदु की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटपटी चटनी चटाई

    अब चाहे जो कुछ भी करना, मगर अपने बाल मत नोंचना.

    1. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा

    आपको ये आसान लग रहा है. जरा इसे 10 बार से ज़्यादा बार बोल कर दिखाइए.

    1. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह मेरे तो पूरे बदन में खड़कन हो रही है.
    2. मर हम भी गए, मरहम के लिए, मरहम न मिला. हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला

    बोलो-बोलो मुंह मत चुराओ.

    1. तोला राम ताला तोल के तेल में तल गया, तला हुआ तोला तेल के तले हुए तेल में तला गया

    ऐसे देख का रहे होे?

    1. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पर मैने नज़र डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली

    बोलो बोलो…

    1. पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख