• New AI generative features in iPhone

    आईफोन में नए एआई जेनरेटिव फीचर्स

    एप्पल और चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ओपनएआई मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल आईफोन में कुछ नए एआई जेनरेटिव फीचर्स दिए जा सकते हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि किस तरह से अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 में ओपनएआई फीचर्स को इंटीग्रेट किया जाए। दूसरी तरफ, रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल के नए आईफोन में गूगल जेमिनी चैटबॉट दिया जा सकता है।

    Apple and chatbot maker OpenAI are going to do something big together. It is being claimed in the reports that some new AI generative features can be provided in the iPhone this year. Discussions are ongoing between the two giant companies on how to integrate OpenAI features in the next iPhone operating system iOS 18. On the other hand, it is also being claimed in the report that Google Gemini chatbot can be provided in Apple’s new iPhone.

  • You will have to pay to view reels and posts

    रील्स और पोस्ट देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे

    सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है जिसमें आपको अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे, जिसके चलते आप अपने फेवरेट कंटेट क्रिएटर को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए सपोर्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम सब्सक्रिप्शन स्टोरीज टीजर है, जिसमें नॉन-सब्सक्राइबर्स को कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

    A new feature is coming on the social networking platform Instagram in which you will have to pay money to follow your favorite content creator, due to which you will be able to support your favorite content creator through paid subscription. The name of this new feature of Instagram is Subscription Stories Teaser, in which non-subscribers will have to pay money to view the content of content creators.

  • Amazing feature in Google Meet

    गूगल मीट में आया शानदार फीचर

    गूगल मीट एक मशहूर मीटिंग एप है। इसमें एक नया फीचर आया है, जिससे यूजर्स को काफी सुविधा होगी। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से दो अलग-अलग डिवाइस में कॉल के दौरान स्विच कर सकते हैं। इस फीचर के आने से पहले यूजर्स को पहले एक डिवाइस में कॉल बंद करनी पड़ती थी, उसके बाद दूसरे डिवाइस में कॉल के साथ जुड़ते थे। गूगल के मुताबिक, ये फीचर वर्कप्लेस और पर्सनल अकाउंट दोनों के लिए तैयार किया गया है। यह फीचर यूजर्स को मीटिंग से जुड़ते वक्त नजर आएगा।

    Google Meet is a famous meeting app. A new feature has come in it, which will provide a lot of convenience to the users. With the help of this feature, users can easily switch between two different devices during a call. Before the introduction of this feature, users had to first end the call on one device and then connect to the call on the other device. According to Google, this feature has been prepared for both workplace and personal accounts. This feature will be visible to users while joining the meeting.

  • CMF will launch smartphone in India soon

    सीएमएफ भारत में जल्द लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

    नथिंग नाम से स्मार्टफोन और ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी नथिंग का सबब्रैंड सीएमएफ मार्केट में लगातार पहचान बना रहा है। अब सीएमएफ का पहला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। मॉडल नंबर ए015 नाम से एक डिवाइस भारतीय सर्टिफकिशन डेटाबेस बीआईएस पर आई है। बीआईएस पर आने के बाद कन्फर्म हुआ है कि यह एक सीएमएफ प्रोडक्ट होगा।

    The sub-brand CMF of Nothing, a smartphone and earbuds manufacturing company, is continuously gaining recognition in the market. Now CMF’s first smartphone can be launched soon. A device with model number A015 has appeared on the Indian certification database BIS. After coming to BIS, it has been confirmed that it will be a CMF product.

  • Many AI features in Google Pixel 8A

    गूगल पिक्सल 8ए में कई एआई फीचर

    गूगल पिक्सल 8ए को लेकर लीक्स और अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। अब लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो वीडियो भी लीक हो गया है, जिसे अधिकारिक प्रोमो वीडियो बताया गया है। स्पेसिफिकेशंस भी चर्चा में हैं जिसके मुताबिक गूगल पिक्सल 8ए में टेन्सर जीउ चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच ओएलईडी डिस्प्ले बताया गया है।

    Leaks and rumors regarding Google Pixel 8A are gaining momentum. Now before the launch, the promo video of the phone has also been leaked, which has been described as the official promo video. Specifications are also under discussion, according to which Tensor GUI chipset can be seen in Google Pixel 8A. The phone is said to have a 6.1 inch OLED display.

  • Passkey Support Rollout for iOS

    आईओएस के लिए पासकी सपोर्ट रोलआउट

    व्हाट्सऐप आईओएस वर्जन के डिवाइस के लिए पासकी सपोर्ट को रोलआउट करना शुरू कर रहा है। इस फीचर के फोन में आने और चालू होने के बाद मेटा के एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप यानी व्हाट्सऐप के यूजर लॉगिन के लिए बायोमेट्रिक्स यानी, फेस आईडी या टच आईडी या अपने फोन के पासकोड का उपयोग कर सकते हैं।

    WhatsApp is starting to roll out passkey support for iOS version devices. After this feature is installed and activated on the phone, users of Meta’s encrypted messaging app i.e. WhatsApp can use biometrics i.e. Face ID or Touch ID or their phone’s passcode for login.

  • Personal details will not be shared in screen sharing

    स्क्रीन शेयरिंग में शेयर नहीं होगी पर्सनल डिटेल

    गूगल अगले महीने एंड्रॉयड 15 रिलीज करने वाला है। उससे पहले पिक्सल जैसे फोन के लिए एंड्रॉयड 15 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज किया गया है। धीरे-धीरे एंड्रॉयड 15 के फीचर्स सामने आ रहे हैं। आयोरिटी को लेकर एंड्रॉयड 15 पर काफी काम किया है।

    Google is going to release Android 15 next month. Before that, the public beta version of Android 15 has been released for phones like Pixel. Gradually the features of Android 15 are being revealed. A lot of work has been done on Android 15 regarding security.

  • Dialer support will soon be available in WhatsApp

    व्हाट्सऐप में जल्द मिलेगा डायलर सपोर्ट

    मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को इन ऐप डायलर कहा जा रहा है जो कि वॉयस कॉल के लिए होगा। डायलर के आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल के नंबर पर कॉल बैंक करना आसान होगा।

    Meta-owned instant multimedia messaging app WhatsApp is working on a new feature. This feature is being called In App Dialer which will be for voice calls. After the arrival of dialer, it will be easy to call bank the number of calls coming from unknown numbers.

  • G-Wallet can be launched in India

    भारत में लॉन्च किया जा सकता है जी-वॉलेट

    गूगल ने भारतीय यूजर के लिए जी-वॉलेट को अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल के वॉलेट की भारत के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड किया जा रहा है। गूगल वॉलेट एक डिजिटल पर्स की तरह है। इसमें यूजर डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते हैं।

    Google has not yet officially launched G-Wallet for Indian users. But a report has claimed that Google’s Wallet is being listed on Google Play Store for India. Google Wallet is like a digital purse. In this, users can save digital documents.

  • Many AI features in Microsoft OneNote

    माइक्रोसॉफ्ट वननोट में कई एआई फीचर

    माइक्रोसॉफ्ट वननोट ऐप नोट्स बनाने के लिए कई तरह के टेंप्लेट देता है। इसके जरिए काई काम कर सकते हैं। जैसे शैक्षणिक, बिजनेस, सजावटी, किसी तरह की योजना बनाने वाला आदि। माइक्रोसॉफ्ट वननोट ऐप में अब कई एआई पावर्ड फीचर भी दे दिए गए हैं। यूजर इन फीचर की सहायता से नोट्स का सारांश, टू-डू लिस्ट क्रिएट, कंटेंट को फिर लिख सकते हैं। नोट्स को कस्टमाइडज्ड भी कर सकते हैं।

    Microsoft OneNote app offers a variety of templates for creating notes. Many things can be done through this. Like educational, business, decorative, any kind of planning etc. Now many AI powered features have also been provided in Microsoft OneNote app. Users can summarize notes, create to-do lists, rewrite content with the help of these features. Notes can also be customized.