• Dummy unit of iPhone-16 series leaked

    आईफोन-16 सीरीज की डमी यूनिट लीक

    एप्पल हर साल की तरह इस बार भी आईफोन-16 की नई सीरीज को सितंबर और दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिग से पहले ही आईफोन-16 सीरीज की तमाम लीक डिटेल सामने आने लगी है। रिपोर्ट की मानें तो इस बार आईफोन-16 हैंडसेट के दोनों तरफ फिजिकल बटन की बजाय कैपेसिटिव बटन शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही डिवाइस का डिजाइन, कलर ऑप्शन और हार्डवेयर से जुड़ी कई डिटेल्स भी सामने आई हैं। टिप्सटर सन्नी डिक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईफोन 16 सीरीज की डमी यूनिट शेयर की हैं। हालांकि, कंपनी ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

    Like every year, this time too Apple can launch the new series of iPhone-16 during September and December. Even before the launch, all the leaked details of iPhone-16 series have started coming to the fore. According to the report, this time instead of physical buttons, capacitive buttons can be included on both sides of the iPhone-16 handset. Along with this, many details related to the device’s design, color options and hardware have also been revealed. Tipster Sonny Dixon has shared dummy units of the iPhone 16 series on social media platform X. However, the company has not issued any statement on this.

  • New AI features can be found in iOS-18

    आईओएस-18 में मिल सकते हैं नए एआई फीचर

    चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एपल आईफोन के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने वाली है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस साल आईफोन में कुछ नए एआई जेनरेटिव फीचर दिए जा सकते हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि किस तरह से अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 में ओपनएआई फीचर्स को इंटीग्रेट किया जाए। रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एपल के नए आईफोन में गूगल गूगल जेमिनी चैटबॉट भी दिया जा सकता है। दोनों कंपनियों ने इसकी जानकारी साझा नहीं की है।

    Chatbot maker OpenAI is going to do something big in collaboration with Apple iPhone. It is being claimed in the report that some new AI generative features can be provided in the iPhone this year. Discussions are ongoing between the two giant companies on how to integrate OpenAI features in the next iPhone operating system iOS 18. It is also being claimed in the report that Google Gemini Chatbot can also be provided in Apple’s new iPhone. Both the companies have not shared this information.

  • Super dark mode will be available in Android-15

    एंड्रॉयड-15 में मिलेगा सुपर डार्क मोड

    एंड्रॉयड-15 में सुपर डार्क मोड फीचर पेश किया जाएगा। डार्क मोड फोन के इंटरफेस को डार्क करता है, साथ ही डिवाइस की बैटरी लाइफ को भी बेहतर करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 डार्क मोड में एक नया लेवल लेकर आ रहा है, जो उन ऐप को भी सपोर्ट करेगा, जो अभी तक डार्क मोड ऑन करने के बाद भी डार्क मोड में नहीं आते थे। इससे संबधित कई शिकयतें आती रहती थीं। रपोर्ट में दावा किया गया है कि एंड्रॉयड 15 एक अलग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करेगा। इस फीचर से फोन के सभी ऐप डार्क मोड को सपोर्ट करेंगे।

    Super dark mode feature will be introduced in Android-15. Dark mode darkens the phone’s interface, while also improving the battery life of the device. Operating system Android 15 is bringing a new level in dark mode, which will also support those apps which till now did not come in dark mode even after turning on dark mode. There were many complaints related to this. The report claims that Android 15 will use a different algorithm. With this feature, all the apps on the phone will support dark mode.

  • multiple where condition in laravel query builder for update

  • X will be introduced in a new avatar

    एक्स को नए अवतार में पेश किया जाएगा

    एलन मस्क ने जब से एक्स की कमान संभाली है, तब से लेकर आजतक उन्होंने अपने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बहुत सारे बदलाव किए हैं। इस बार एक्स का रूप बदलने की तैयारी हैं। दरअसल, एक्स के लिए एक नया इंटरफेस तैयार किया जा रहा है। इसका मतलब है कि कुछ दिनों के बाद से एक्स आपको एक नए अवतार में देखने को मिलेगा, जिसे इस्तेमाल करने का स्टाइल बदल जाएगा। ऐसा X माना जा रहा है कि एक्स का नया रूप जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

    Ever since Elon Musk took command of X, he has made many changes in his micro blogging platform. This time there are preparations to change the form of X. Actually, a new interface is being prepared for X. This means that after a few days you will get to see X in a new avatar, the style of using which will change. It is believed that a new version of X can be launched soon.

  • It will be easy to search verified channels

    वेरिफाइड चैनल को सर्च करना आसान होगा

    व्हाट्सऐप ने पिछले साल सितंबर में चैनल की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने व्हाट्सऐप चैनल के लिए एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं। नए फीचर्स में पहले के मुकाबले चैनल को खोजना आसान होगा। इसके अलावा नेविगेशन को भी बेहतर किया गया है। चैनल लिस्ट में वेरिफाइड चैनल को सर्च करना आसान होगा। इसके अलावा चैनल के इंटरफेस को भी रीडिजाइन किया गया है। नए अपडेट के बाद एक साथ कई चैनल को फॉलो और अनफॉलो किया जा सकेगा।

    WhatsApp started the channel in September last year. Now the company has introduced many features simultaneously for WhatsApp channel. Among the new features, it will be easier to find channels than before. Apart from this, navigation has also been improved. It will be easy to search verified channels in the channel list. Apart from this, the interface of the channel has also been redesigned. After the new update, multiple channels can be followed and unfollowed simultaneously.

  • Multi download feature on Play Store

    प्ले स्टोर पर मल्टी डाउनलोड फीचर

    गूगल अपने यूजर्स के लिए एआई पावर्ड मल्टी डाउनलोड फीचर लेकर आया है। गूगल प्ले स्टोर पर अभी यूजर्स एक-एक करके ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। नए अपडेट में यूजर्स को काफी बेहतर डाउनलोडिंग अनुभव मिलेगा। यूजर्स एक साथ दो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही ही क कई ऐप को अपडेट भी कर सकते हैं। गूगल ने नए अपडेट को रोलआउट करना भी शुरू कर दिया G है। बताया जा रहा है कि यूजर एकसाथ पांच ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    Google has brought AI powered multi download feature for its users. Currently, users can download apps one by one on Google Play Store. In the new update, users will get a much better downloading experience. Users can download two apps simultaneously. You can also update many apps as well. Google has also started rolling out the new update. It is being told that users can download five apps simultaneously.

  • Access to favorite chats on WhatsApp will be easy

    व्हाट्सऐप पर फेवरेट चैट तक आसान होगी पहुंच

    मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसका नाम फेवरेट चैट टैब है। इस फीचर में यूजर को एक विशेष फिल्टर की सुविधा होगी, जो चैट टैब से उनके फेवरेट लिस्ट तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है। यह नया टूल यूजर को अपने खास कान्टेक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर मार्क करने की अनुमति देगा, जिससे जरूरी चैट को प्रथामिकता देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं।

    A new feature is coming soon on the messaging app WhatsApp, named Favorite Chat Tab. In this feature, the user will have access to a special filter, which will ensure instant access to their favorite list from the chat tab. According to the report, this feature is being prepared for a future update of the app. The new tool will allow users to mark specific contacts and groups as favourites, making it easier to prioritize important chats and reach the people they frequently engage with.

  • New AI generative features in iPhone

    आईफोन में नए एआई जेनरेटिव फीचर्स

    एप्पल और चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ओपनएआई मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल आईफोन में कुछ नए एआई जेनरेटिव फीचर्स दिए जा सकते हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि किस तरह से अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 में ओपनएआई फीचर्स को इंटीग्रेट किया जाए। दूसरी तरफ, रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल के नए आईफोन में गूगल जेमिनी चैटबॉट दिया जा सकता है।

    Apple and chatbot maker OpenAI are going to do something big together. It is being claimed in the reports that some new AI generative features can be provided in the iPhone this year. Discussions are ongoing between the two giant companies on how to integrate OpenAI features in the next iPhone operating system iOS 18. On the other hand, it is also being claimed in the report that Google Gemini chatbot can be provided in Apple’s new iPhone.

  • You will have to pay to view reels and posts

    रील्स और पोस्ट देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे

    सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है जिसमें आपको अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे, जिसके चलते आप अपने फेवरेट कंटेट क्रिएटर को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए सपोर्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम सब्सक्रिप्शन स्टोरीज टीजर है, जिसमें नॉन-सब्सक्राइबर्स को कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

    A new feature is coming on the social networking platform Instagram in which you will have to pay money to follow your favorite content creator, due to which you will be able to support your favorite content creator through paid subscription. The name of this new feature of Instagram is Subscription Stories Teaser, in which non-subscribers will have to pay money to view the content of content creators.