• multiple where condition in laravel query builder for update

  • X will be introduced in a new avatar

    एक्स को नए अवतार में पेश किया जाएगा

    एलन मस्क ने जब से एक्स की कमान संभाली है, तब से लेकर आजतक उन्होंने अपने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बहुत सारे बदलाव किए हैं। इस बार एक्स का रूप बदलने की तैयारी हैं। दरअसल, एक्स के लिए एक नया इंटरफेस तैयार किया जा रहा है। इसका मतलब है कि कुछ दिनों के बाद से एक्स आपको एक नए अवतार में देखने को मिलेगा, जिसे इस्तेमाल करने का स्टाइल बदल जाएगा। ऐसा X माना जा रहा है कि एक्स का नया रूप जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

    Ever since Elon Musk took command of X, he has made many changes in his micro blogging platform. This time there are preparations to change the form of X. Actually, a new interface is being prepared for X. This means that after a few days you will get to see X in a new avatar, the style of using which will change. It is believed that a new version of X can be launched soon.

  • It will be easy to search verified channels

    वेरिफाइड चैनल को सर्च करना आसान होगा

    व्हाट्सऐप ने पिछले साल सितंबर में चैनल की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने व्हाट्सऐप चैनल के लिए एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं। नए फीचर्स में पहले के मुकाबले चैनल को खोजना आसान होगा। इसके अलावा नेविगेशन को भी बेहतर किया गया है। चैनल लिस्ट में वेरिफाइड चैनल को सर्च करना आसान होगा। इसके अलावा चैनल के इंटरफेस को भी रीडिजाइन किया गया है। नए अपडेट के बाद एक साथ कई चैनल को फॉलो और अनफॉलो किया जा सकेगा।

    WhatsApp started the channel in September last year. Now the company has introduced many features simultaneously for WhatsApp channel. Among the new features, it will be easier to find channels than before. Apart from this, navigation has also been improved. It will be easy to search verified channels in the channel list. Apart from this, the interface of the channel has also been redesigned. After the new update, multiple channels can be followed and unfollowed simultaneously.

  • Multi download feature on Play Store

    प्ले स्टोर पर मल्टी डाउनलोड फीचर

    गूगल अपने यूजर्स के लिए एआई पावर्ड मल्टी डाउनलोड फीचर लेकर आया है। गूगल प्ले स्टोर पर अभी यूजर्स एक-एक करके ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। नए अपडेट में यूजर्स को काफी बेहतर डाउनलोडिंग अनुभव मिलेगा। यूजर्स एक साथ दो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही ही क कई ऐप को अपडेट भी कर सकते हैं। गूगल ने नए अपडेट को रोलआउट करना भी शुरू कर दिया G है। बताया जा रहा है कि यूजर एकसाथ पांच ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    Google has brought AI powered multi download feature for its users. Currently, users can download apps one by one on Google Play Store. In the new update, users will get a much better downloading experience. Users can download two apps simultaneously. You can also update many apps as well. Google has also started rolling out the new update. It is being told that users can download five apps simultaneously.

  • Access to favorite chats on WhatsApp will be easy

    व्हाट्सऐप पर फेवरेट चैट तक आसान होगी पहुंच

    मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसका नाम फेवरेट चैट टैब है। इस फीचर में यूजर को एक विशेष फिल्टर की सुविधा होगी, जो चैट टैब से उनके फेवरेट लिस्ट तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है। यह नया टूल यूजर को अपने खास कान्टेक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर मार्क करने की अनुमति देगा, जिससे जरूरी चैट को प्रथामिकता देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं।

    A new feature is coming soon on the messaging app WhatsApp, named Favorite Chat Tab. In this feature, the user will have access to a special filter, which will ensure instant access to their favorite list from the chat tab. According to the report, this feature is being prepared for a future update of the app. The new tool will allow users to mark specific contacts and groups as favourites, making it easier to prioritize important chats and reach the people they frequently engage with.

  • New AI generative features in iPhone

    आईफोन में नए एआई जेनरेटिव फीचर्स

    एप्पल और चैटबॉट बनाने वाली कंपनी ओपनएआई मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल आईफोन में कुछ नए एआई जेनरेटिव फीचर्स दिए जा सकते हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि किस तरह से अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 में ओपनएआई फीचर्स को इंटीग्रेट किया जाए। दूसरी तरफ, रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि एप्पल के नए आईफोन में गूगल जेमिनी चैटबॉट दिया जा सकता है।

    Apple and chatbot maker OpenAI are going to do something big together. It is being claimed in the reports that some new AI generative features can be provided in the iPhone this year. Discussions are ongoing between the two giant companies on how to integrate OpenAI features in the next iPhone operating system iOS 18. On the other hand, it is also being claimed in the report that Google Gemini chatbot can be provided in Apple’s new iPhone.

  • You will have to pay to view reels and posts

    रील्स और पोस्ट देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे

    सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है जिसमें आपको अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे, जिसके चलते आप अपने फेवरेट कंटेट क्रिएटर को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए सपोर्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम सब्सक्रिप्शन स्टोरीज टीजर है, जिसमें नॉन-सब्सक्राइबर्स को कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

    A new feature is coming on the social networking platform Instagram in which you will have to pay money to follow your favorite content creator, due to which you will be able to support your favorite content creator through paid subscription. The name of this new feature of Instagram is Subscription Stories Teaser, in which non-subscribers will have to pay money to view the content of content creators.

  • Amazing feature in Google Meet

    गूगल मीट में आया शानदार फीचर

    गूगल मीट एक मशहूर मीटिंग एप है। इसमें एक नया फीचर आया है, जिससे यूजर्स को काफी सुविधा होगी। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से दो अलग-अलग डिवाइस में कॉल के दौरान स्विच कर सकते हैं। इस फीचर के आने से पहले यूजर्स को पहले एक डिवाइस में कॉल बंद करनी पड़ती थी, उसके बाद दूसरे डिवाइस में कॉल के साथ जुड़ते थे। गूगल के मुताबिक, ये फीचर वर्कप्लेस और पर्सनल अकाउंट दोनों के लिए तैयार किया गया है। यह फीचर यूजर्स को मीटिंग से जुड़ते वक्त नजर आएगा।

    Google Meet is a famous meeting app. A new feature has come in it, which will provide a lot of convenience to the users. With the help of this feature, users can easily switch between two different devices during a call. Before the introduction of this feature, users had to first end the call on one device and then connect to the call on the other device. According to Google, this feature has been prepared for both workplace and personal accounts. This feature will be visible to users while joining the meeting.

  • CMF will launch smartphone in India soon

    सीएमएफ भारत में जल्द लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

    नथिंग नाम से स्मार्टफोन और ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी नथिंग का सबब्रैंड सीएमएफ मार्केट में लगातार पहचान बना रहा है। अब सीएमएफ का पहला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। मॉडल नंबर ए015 नाम से एक डिवाइस भारतीय सर्टिफकिशन डेटाबेस बीआईएस पर आई है। बीआईएस पर आने के बाद कन्फर्म हुआ है कि यह एक सीएमएफ प्रोडक्ट होगा।

    The sub-brand CMF of Nothing, a smartphone and earbuds manufacturing company, is continuously gaining recognition in the market. Now CMF’s first smartphone can be launched soon. A device with model number A015 has appeared on the Indian certification database BIS. After coming to BIS, it has been confirmed that it will be a CMF product.

  • Many AI features in Google Pixel 8A

    गूगल पिक्सल 8ए में कई एआई फीचर

    गूगल पिक्सल 8ए को लेकर लीक्स और अफवाहें जोर पकड़ रही हैं। अब लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो वीडियो भी लीक हो गया है, जिसे अधिकारिक प्रोमो वीडियो बताया गया है। स्पेसिफिकेशंस भी चर्चा में हैं जिसके मुताबिक गूगल पिक्सल 8ए में टेन्सर जीउ चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच ओएलईडी डिस्प्ले बताया गया है।

    Leaks and rumors regarding Google Pixel 8A are gaining momentum. Now before the launch, the promo video of the phone has also been leaked, which has been described as the official promo video. Specifications are also under discussion, according to which Tensor GUI chipset can be seen in Google Pixel 8A. The phone is said to have a 6.1 inch OLED display.