• World’s first 6G device made in Japan

    जापान में दुनिया का पहला 6 जी डिवाइस बना

    जापान ने दुनिया की पहली 6 जी डिवाइस तैयार की है। फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप डिवाइस ही है। दावा किया जा रहा है कि इसकी स्पीड मौजूदा 5जी तकनीक से 20 गुना अधिक है। इस डिवाइस को जापान की डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन और फुजित्सु समेत टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर तैयार किया।

    Japan has prepared the world’s first 6G device. At present it is only a prototype device. It is being claimed that its speed is 20 times more than the existing 5G technology. This device was jointly developed by Japan’s telecom companies including DoCoMo, NTT Corporation, NEC Corporation and Fujitsu.

  • Apple working on foldable iPhone

    फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा एपल

    एपल बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल डिवाइस ला सकता है। 9टू5 मैक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। वहीं, ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन 2026 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद भी की जा रही है। हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई चेन चेक को देखते हुए एपल फोल्डेबल डिवाइस को लाया जाने के संभावना है।

    Apple may bring foldable devices to its customers very soon. According to a latest report by 9to5 Mac, the company is working on a foldable iPhone. At the same time, the foldable iPhone is also expected to be launched for the customers by the end of 2026. Citing Haitong International Securities analyst Jeff Pu, the report said that Apple is likely to introduce foldable devices in view of supply chain checks.

  • Hide feature will help in hiding photos

    तस्वीरों को छिपाने में हाइड फीचर मदद करेगा

    गूगल ने अपने गूगल फोटो ऐप के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद आप उन लोगों के चेहरे को छिपा सकेंगे जिन्हें आप मेमोरी में देखना पसंद नहीं करते हैं। गूगल फोटोजे में हाइड का ऑप्शन आया है। इस नए फीचर का इंस्तेमाल करते हुए यदि आप किसी की फोटो को मेमोरी से हाइड करते हैं तो वे फोटो से G गायब नहीं होंगे, बल्कि सिर्फ हाइड होंगे।

    Google has released a major update for its Google Photos app. After this update you will be able to hide the faces of people whom you do not like to see in the memory. Hide option has come in Google Photos. Using this new feature, if you hide someone’s photo from memory, they will not disappear from the photo, but will only be hidden.

  • Reaction update came in WhatsApp

    व्हाट्सएप में रिएक्शन अपडेट आया

    मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आ रहा है जिसके बाद किसी मीडिया फाइल यानी फोटो-वीडियो पर रिएक्शन देने का तरीका बदल जाएगा। नए अपडेट के बाद वीडियो देखने के दौरान ही आप उस पर रिएक्ट कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर समझें तो यदि आप कोई वीडियो देख रहे हैं और वीडियो प्ले को दौरान ही आप उस पर रिएक्शन दे सकेंगे।

    A new update is coming in Meta-owned instant multimedia messaging app WhatsApp, after which the way of reacting to any media file i.e. photo-video will change. After the new update, you will be able to react to the video only while watching it. For example, if you are watching a video and you will be able to react to it only during the video play.

  • You will be able to edit messages on Snapchat

    स्नैपचैट पर मैसेज को कर सकेंगे एडिट

    स्नैपचैट पर भेजे हुए मैसेज को थोड़े समय के लिए एडिट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल स्नैपचैट प्लस के यूजर के लिए आएगा। वहीं अन्य यूजर को थोड़ा इंतजार करना होगा। स्नैपचैट सिर्फ मैसेज एडिट करने का फीचर ही नहीं ला रहा है, बल्कि ये अपनी एआई क्षमता को भी बढ़ा रहा है। पिछले साल स्नैपचैट ने ओपनएआई के साथ मिलकर अपना माय एआई चैटबॉट लॉन्च किया था।

    You will be able to edit the messages sent on Snapchat for a short time. This feature will currently be available for Snapchat Plus users. Other users will have to wait a bit. Snapchat is not only bringing the feature of editing messages, but it is also increasing its AI capabilities. Last year, Snapchat launched its My AI chatbot in collaboration with OpenAI.

  • Two apps will be downloaded simultaneously on Google Play Store

    गूगल प्लेस्टोर पर दो ऐप एक साथ होंगे डाउनलोड

    गूगल प्लेस्टोर ने अपने एंड्रॉयड यूजर के लिए नया अपडेट जारी किया है। इससे यूजर एक-साथ दो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा पहले एक ऐप डाउनलोड तक ही सीमित थी। तीसरे ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको पहले दो ऐप के डाउनलोड होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा, यह नया फीचर केवल नए ऐप को डाउनलोड करने में मदद करेगा। मौजूदा ऐप को अपडेट करने के G लिए यह फीचर उपलब्ध नहीं है। एप्पल प्लेस्टोर में मल्टीपल ऐप डाउनलोड की सुविधा मिलती है। इसमें तीन ऐप को एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

    Google Play Store has released a new update for its Android users. With this, users can download two apps simultaneously. This feature was previously limited to a single app download. To download the third app, you will have to wait for the first two apps to download. Moreover, this new feature will only help in downloading new apps. This feature is not available for updating existing apps. Multiple app download facility is available in Apple Play Store. In this you can download three apps simultaneously.

  • New chat history feature comes on ChatGPT

    चैटजीपीटी पर नया चैट हिस्ट्री फीचर आया

    ओपनएआई ने चैट हिस्ट्री फीचर शुरू किया है। यूजर पूछे गए सवालों और चैटजीपीटी के जवाबों को बाद में देख सकते हैं। हालांकि, अभी यह फीचर सिर्फ वेबसाइट पर काम करता है, लेकिन जल्द ही मोबाइल पर भी आने वाला है। इसकी मदद से यूजर जब चाहें अपनी पुरानी बातचीत को चैटजीपीटी के साथ जारी रख सकते हैं। ऐसा लगेगा जैसे आपने कभी बातचीत रोकी ही नहीं थी। वहीं अब सभी चैटजीपीटी प्लस यूजर (यूरोप और कोरिया को छोड़कर) चैटबॉट का मेमोरी फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    OpenAI has launched chat history feature. Users can view the questions asked and ChatGPT’s answers later. However, currently this feature works only on the website, but will soon come on mobile also. With its help, users can continue their old conversations with ChatGPT whenever they want. It will seem as if you never stopped the conversation. Now all ChatGPT Plus users (except Europe and Korea) can also use the chatbot’s memory feature.

  • Reaction feature on WhatsApp soon

    व्हाट्सऐप पर रिएक्शन फीचर जल्द

    व्हाट्सऐप पर जल्द नया रिएक्शन फीचर जुड़ने वाला है। इसकी मदद से वीडियो और जीआईएफ पर इमोजी के जरिये प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इसके लिए फोटो पर लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप में मीडिया व्यू बॉक्स में रिएक्शन फीचर रिप्लाई बार के साइड में मौजूद है। यहां से यूजर किसी भी फोटो, वीडियो या फिर जीआईएफ पर इमोजी के जरिये रिएक्शन दे सकते हैं। वहीं, यूजर तत्काल प्रतिक्रिया दे पाएंगे और समय भी बचेगा। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा और यह अभी बीटा यूजर के लिए उपलब्ध है।

    A new reaction feature is going to be added to WhatsApp soon. With its help, you will be able to react to videos and GIFs through emoji. For this there will be no need to long press on the photo. According to the report, the reaction feature is present in the media view box on the side of the reply bar in WhatsApp. From here, users can react to any photo, video or GIF through emoji. At the same time, users will be able to respond immediately and time will also be saved. Currently, work on this feature is going on and it is currently available for beta users.

  • array_merge with keys php or multidimension array
    $question_attempt =$question_attempt + json_decode($data[0]->question_attempt,true);

    array_merge not work with keys

    $question_ids = array_merge($question_ids,json_decode($data[0]->question_ids,true));
  • Dummy unit of iPhone-16 series leaked

    आईफोन-16 सीरीज की डमी यूनिट लीक

    एप्पल हर साल की तरह इस बार भी आईफोन-16 की नई सीरीज को सितंबर और दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिग से पहले ही आईफोन-16 सीरीज की तमाम लीक डिटेल सामने आने लगी है। रिपोर्ट की मानें तो इस बार आईफोन-16 हैंडसेट के दोनों तरफ फिजिकल बटन की बजाय कैपेसिटिव बटन शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही डिवाइस का डिजाइन, कलर ऑप्शन और हार्डवेयर से जुड़ी कई डिटेल्स भी सामने आई हैं। टिप्सटर सन्नी डिक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईफोन 16 सीरीज की डमी यूनिट शेयर की हैं। हालांकि, कंपनी ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

    Like every year, this time too Apple can launch the new series of iPhone-16 during September and December. Even before the launch, all the leaked details of iPhone-16 series have started coming to the fore. According to the report, this time instead of physical buttons, capacitive buttons can be included on both sides of the iPhone-16 handset. Along with this, many details related to the device’s design, color options and hardware have also been revealed. Tipster Sonny Dixon has shared dummy units of the iPhone 16 series on social media platform X. However, the company has not issued any statement on this.