You will be able to edit messages on Snapchat

स्नैपचैट पर मैसेज को कर सकेंगे एडिट

स्नैपचैट पर भेजे हुए मैसेज को थोड़े समय के लिए एडिट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल स्नैपचैट प्लस के यूजर के लिए आएगा। वहीं अन्य यूजर को थोड़ा इंतजार करना होगा। स्नैपचैट सिर्फ मैसेज एडिट करने का फीचर ही नहीं ला रहा है, बल्कि ये अपनी एआई क्षमता को भी बढ़ा रहा है। पिछले साल स्नैपचैट ने ओपनएआई के साथ मिलकर अपना माय एआई चैटबॉट लॉन्च किया था।

You will be able to edit the messages sent on Snapchat for a short time. This feature will currently be available for Snapchat Plus users. Other users will have to wait a bit. Snapchat is not only bringing the feature of editing messages, but it is also increasing its AI capabilities. Last year, Snapchat launched its My AI chatbot in collaboration with OpenAI.



Leave a Reply