• Now you can ask questions from ChatGPT in Hindi also

    चैटजीपीटी से अब हिंदी में भी पूछ सकेंगे सवाल

    हाल ही में ओपनएआई ने जनरेटिव एआई मॉडल का सबसे एडवांस वर्जन जीपीटी-4ओ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा चैटबॉट चैटजीपीटी को भी अपग्रेड कर दिया है। बड़ी बात ये है कि इसमें 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट मिल रहा है। अब यूजर्स हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू, फ्रेंच, ग्रीक, कन्नड़ व कोरियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर अब चैटजीपीटी से अंग्रेजी के अलावा, इन सभी भाषाओं में सवाल पूछ सकेंगे।

    Recently, OpenAI has launched GPT-4O, the most advanced version of the generative AI model. Along with this, the company has also upgraded its existing chatbot ChatGPT. The big thing is that more than 50 languages are getting support in it. Now users will be able to use languages like Hindi, Bengali, Marathi, Punjabi, Tamil, Urdu, French, Greek, Kannada and Korean etc. Users will now be able to ask questions to ChatGPT in all these languages, apart from English.

  • Phone will be controlled by facial expressions

    चेहरे के हावभाव से कंट्रोल होगा फोन

    गूगल ने प्रोजेक्ट गेमफेस पेश किया है। गेमफेस की मदद से किसी फोन या स्क्रीन को चेहरे के हावभाव से कंट्रोल कर सकेंगे। चेहरे के एक्सप्रेशन से कर्सर को कंट्रोल किया जा सकेगा। गूगल द्वारा दिखाए गए डेमो के मुताबिक आईब्रो को हिलाकर क्लिक एंड ड्रैग किया जा सकेगा। मुंह को खोलकर कर्सर को मूव किया जा सकेगा और नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह उनलोगों के G किसी तोहफे से कम साबित नहीं होगी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं। गेमफेस की मदद से यूजर बिना छुए एंड्रॉयड फोन को ऑपरेट कर सकेंगे।

    Google has introduced Project GameFace. With the help of GameFace, you will be able to control any phone or screen with facial expressions. The cursor can be controlled by facial expressions. According to the demo shown by Google, clicking and dragging can be done by moving the eyebrows. By opening the mouth, the cursor can be moved and navigation can be used. This will prove to be no less than a gift to those who are physically disabled. With the help of GameFace, users will be able to operate the Android phone without touching it.

  • Netflix will remove another feature

    नेटफ्लिक्स एक और फीचर हटाएगा

    नेटफ्लिक्स एक और फीचर को हटाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी पहले पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगा चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स विंडोज 11 और विंडोज 10 ऐप को खत्म करने वाला है। इसकी जगह वेब ऐप पेश किया जा सकता है। हालांकि यह विंडोज पर यूजर को डाउनलोड/ऑफलाइन फीचर नहीं मिलेगा। यूजर मूवी या वेब सीरीज डाउनलोड करके ऑफलाइन नहीं देख सकेंगे।

    Netflix is preparing to remove another feature. The company has already banned password sharing. According to a report, Netflix is ​​going to end its Windows 11 and Windows 10 apps. A web app can be introduced instead. However, users will not get this download/offline feature on Windows. Users will not be able to download movies or web series and watch them offline.

  • Google One VPN service will be closed

    गूगल वन वीपीएन सर्विस बंद होगी

    गूगल वन वीपीएन सर्विस 20 जून से बंद हो जाएगा। इसे अक्तूबर 2020 में पेश किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की ओर से एक अलग वीपीएन सर्विस पर पैसे खर्च नहीं करने का योजना बनाया गया है। इसी के तहत वीपीएन सर्विस को बंद किया जा रहा है। गूगल के पुराने गूगल पिक्सेल 7, गूगल पिक्सल 7 प्रो और गूगल पिक्सल 7अ और फोल्ड डिवाइस के लिए इन-बिल्ट वीपीएन अपडेट जारी कर दिया जाएगा। G

    Google One VPN service will stop from June 20. It was introduced in October 2020. According to a report, Google has planned not to spend money on a separate VPN service. Under this, VPN service is being stopped. Google’s in-built VPN update will be released for older Google Pixel 7, Google Pixel 7 Pro and Google Pixel 7A and Fold devices. G

  • It will be easy to search new channels in WhatsApp

    व्हाट्सऐप में नए चैनल सर्च करना होगा आसान

    व्हाट्सऐप चैनल में एक नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से यूजर नए चैनल सर्च कर सकेंगे। इसकी जानकारी वेबसाइट वैबीटाइंफो की रिपोर्ट से मिली है। चैनल टैब के इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें नया एक्सपलोर शॉर्टकट जोड़ा गया है। इसके अलावा, चैनल क्रिएट सेक्शन को भी रीलोकेट किया गया है। इसके अलावा, जूम कंट्रोल फीचर पर भी काम चला रहा है, जिससे व्हाट्सएप कैमरे में जूम किया जा सकेगा।

    A new feature is about to come in WhatsApp channel. With its help, users will be able to search new channels. This information has been received from the report of website Vabitainfo. The interface of the Channels tab has been completely redesigned. A new Explore shortcut has been added to it. Apart from this, the channel creation section has also been relocated. Apart from this, work is also going on on the zoom control feature, through which WhatsApp can zoom in the camera.

  • There will be changes in X’s live content

    एक्स के लाइव कंटेंट में बदलाव होगा

    एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि एक्स पर लाइव कंटेंट की पहुंच बढ़ाने के लिए जल्द ही नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि सुपर चैट भी जल्द ही लाइव कंटेंट में आने वाली है। एक्स के सिक्योरिटी इंजीनियर नाथन मैकग्राड़ी ने लोगों से पूछा कि लाइव के समय उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे खराब चीज क्या है? इसे लेकर एक यूजर ने जवाब में लिखा कि खोजने में मुश्किल होना। एक अन्य ने लिखा कि एल्गोरिदम लाइव को आगे नहीं बढ़ाता है। X

    Elon Musk said on Thursday that new features will be launched soon to increase the reach of live content on X. The company said that Super Chat is also going to come in live content soon. Nathan McGrady, security engineer at X, asked people what was the worst thing that happened to them on their platform while going live. Regarding this, a user wrote in reply that it is difficult to find. Another wrote that the algorithm does not move live. X

  • Microsoft’s mobile game store soon

    माइक्रोसॉफ्ट का मोबाइल गेम स्टोर जल्द

    माइक्रोसॉफ्ट खुद का ऑनलाइन मोबाइल गेम स्टोर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में माइक्रोसॉफ्ट के गेम स्टोर की लॉन्चिग होगी। इसकी जानकारी एक्सबॉक्स के प्रेसिडेंट सराह बॉन्ड ने ब्लूमबर्ग टेक्नोलॉजी समिट में दी है। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के गम स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट गेम स्टूडियो के कई सारे गेम्स होंगे, हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि इस स्टोर अन्य कंपनियां अपने गेम को पब्लिश कर पाएंगी या नहीं।

    Microsoft is planning to launch its own online mobile game store. According to the report, Microsoft’s game store will be launched in July. This information was given by Xbox President Sarah Bond at the Bloomberg Technology Summit. He said that there will be many games of Microsoft Game Studio on Microsoft’s Gum Store, although it is not confirmed whether other companies will be able to publish their games in this store or not.

  • GTA 6 trailer makes world record on YouTube

    जीटीए 6 ट्रेलर का यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

    रॉकस्टर गेम ने हाल ही में जीटीए 6 का ट्रेलर जारी किया है, जिसने यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया दिया है। इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और इसने गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। इस गेम के ट्रेलर ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गेमिंग ट्रेलर का रिकॉर्ड बना दिया है। रॉकस्टर गेम ने पुष्टि की है कि जीटीए 6 को 2025 में प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) और एक्सबॉक्स सीरीज एक्स/एस पर रिलीज किया जाएगा।

    Rockstar Games has recently released the trailer of GTA 6, which has created a world record on YouTube. This trailer received more than 90 million views within 24 hours and also registered its name in the Guinness Book. The trailer of this game has made the record of the most viewed gaming trailer on YouTube. Rockstar Games has confirmed that GTA 6 will be released on PlayStation 5 (PS5) and Xbox Series X/S in 2025.

  • YouTube bans Hong Kong song videos

    यूट्यूब ने हांगकांग के सॉन्ग वीडियो पर रोक लगाई

    यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि हांगकांग के शहर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर गहराती चिंताओं के बीच एक विरोध गीत से संबंधित वीडियो पर रोक लगाने के हांगकांग अदालत के आदेश का पालन करेगा। हांगकांग सरकार की अपील के बाद अदालत ने 2019 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के दौरान उभरे एक गीत ग्लोरी टू हांगकांग के खिलाफ सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। अदालत YouTube के आदेश के बाद यूट्यूब ने गीत पर पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    YouTube said on Wednesday it would comply with a Hong Kong court order to block videos related to a protest song amid deepening concerns over freedom of expression in the city. Following an appeal by the Hong Kong government, the court has accepted the government’s request to ban Glory to Hong Kong, a song that emerged during the 2019 pro-democracy movement. Following the court order, YouTube has banned the song.

  • iPhone 16 camera will have special features

    आईफोन 16 कैमरे में होंगे खास फीचर

    एप्पल की आईफोन सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। अब आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स के कैमरा को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार एप्पल के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरा, ऑप्टिकल जूम, एंटी- रिफ्लेक्टिव कोटिंग और मेन कैमरा के अपग्रेड होने की उम्मीद है। आईफोन 16 सीरीज के कैमरे में एक नया फीचर देखने को मिल सकता है, जिसका नाम टेट्रा प्रिज्म है।

    Apple’s iPhone series can be launched in September. Now new information has come to light regarding the camera of iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max. According to the report, this time Apple’s Pro models are expected to have upgrades like ultra-wide camera, optical zoom, anti-reflective coating and main camera. A new feature can be seen in the camera of iPhone 16 series, which is named Tetra Prism.