• 700 years old idol of Lord Vishnu found during excavation

    खुदाई में 700 वर्ष पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति मिली

    अंधराठाढ़ी (मधुबनी), हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में मधुबनी स्थित बरसाम गांव के पैईनपीबी तालाब से सोमवार को मिट्टी खुदाई के दौरान सात सौ साल पुरानी काले पत्थर की भगवान विष्णु की भग्न मूर्ति मिली है।

    तालाब में मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही दर्शनार्थियों की भीड़ जुट गई। विशेषज्ञ इस मूर्ति को सात सौ वर्ष पुराना बता रहे हैं। इसे सरकारी संग्रहालय में जमा करने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पूजा- अर्चना से प्रसन्न होकर खुद नारायण उनके पास चलकर आये हैं। मिथिला ललित संग्रहालय, सौराठ के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में बेगूसराय संग्रहालय

    के प्रभारी पुरातत्वविद् डॉ. शिव कुमार मिश्र बताते हैं कि भगवान विष्णु की मूर्ति कर्णाटकालीन और करीब सात सौ वर्ष पुरानी है। मूर्ति भग्न है और भग्न मूर्ति की पूजा शाख सम्मत नहीं है। इसे संग्रहालय में रख देना चाहिए।

  • Apple brings new messaging service

    एप्पल लेकर आया नई मैसेजिंग सर्विस

    एप्पल ने रिच कम्यूनिकेशन सर्विस (आरसीएस) मैसेजिंग का ऐलान किया है। इससे बिना इंटरनेट के भी फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर कर सकेंगे। साथ ही एंड्रायड बेस्ड गूगल के इनबॉक्स में मैसेज भेज सकते हैं।

  • AI feature introduced in iPhone’s Pro model

    आईफोन के प्रो मॉडल में एआई फीचर आया

    एप्पल अपने लेटेस्ट एआई फीचर्स को सिर्फ अपने प्रो मॉडल्स में ही लिस्ट करेगा। जानकारी के मुताबिक साल के आखिर में ये फीचर मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप आईपैड, और मैक का यूज करते हैं।

  • New feature will help in finding job

    नए फीचर से जॉब ढूंढने में मदद मिलेगी

    माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिक्डइन ने अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का सपोर्ट जारी किया है जो यूजर को जॉब सर्च करने में मदद करेगा। पसंदीदा जॉब के लिए यूजर को सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देना होगा।

  • sample json file download

    JSON (JavaScript Object Notation) files, exemplified by a sample JSON file, serve as a prevalent data interchange format, enabling seamless storage and sharing of structured data across diverse systems. They are designed to be easily comprehensible by both humans and machines, making them a preferred option for tasks like configuring files, storing data, and facilitating communication between web services.

     sample1.json

    JSON / 65.00 B

     Download


     sample2.json

    JSON / 265.00 B

     Download


    put key in double quote eg. “color”: “red”,

     sample3.json

    JSON / 288.00 B

     Download


     sample4.json

    JSON / 451.00 B

     Download

  • Travel in local trains is going to be cheaper from July 1

    लोकल ट्रेनों में ब एक जुलाई से सफर सस्ता होने जा रहा है

    नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सहित उत्तर रेलवे के तहत चलने वाली 563 लोकल गाड़ियों में आगामी एक जुलाई से सफर सस्ता होने जा रहा है। फिलहाल इन गाड़ियों में न्यूनतम किराया 30 रुपये है। एक जुलाई से यात्री 10 रुपये न्यूनतम किराये पर सफर कर सकेंगे।

    उत्तर रेलवे मुख्यालय से सभी पांच मंडल के अधिकारियों को निर्देश के साथ ट्रेनों की सूची जारी की गई है। कोविड से पूर्व चलने वाली लोकल गाड़ियों में न्यूनतम किराया केवल 10 रुपये था। कोविड के समय में रेलवे द्वारा इन गाड़ियों का परिचालन बंद किया गया था। कोरोना के बाद जब गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ तो इन गाड़ियों का नंबर बदलकर स्पेशल गाड़ी की तरह चलाया गया, लेकिन इन गाड़ियों में न्यूनतम किराया 10 की जगह 30 रुपये कर दिया गया था। फरवरी में रेलवे ने इनमें से कुछ गाड़ियों के नंबर बदलकर उनमें न्यूनतम किराया 10 रुपये कर दिया था, परंतु

    दैनिक यात्री रेलवे से मांग कर रहे थे

    दैनिक यात्री संघ, दिल्ली-रेवाड़ी रूट से जुड़े बालकृष्ण अमरसरिया ने कहा कि यात्रियों द्वारा लंबे समय से लोकल गाड़ियों में बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग हो रही थी। रेलवे द्वारा आखिरकर इन गाड़ियों के नंबर बदलकर उन्हें वापस लोकल गाड़ियों में तब्दील किया गया है। दैनिक यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत है।

    अधिकांश रेलगाड़ियों के नंबर नहीं बदले गए।

    चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से 563 ऐसी गाड़ियों की सूची जारी की गई है, जिनके नंबर में बदलाव किया जा रहा है। यह गाड़ियां अब कोरोना से पूर्व वाले अपने नंबर पर चलेंगी। इसका सबसे बड़ा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा और वह कम किराये में सफर कर सकेंगे। उत्तर रेलवे मुख्यालय से यह जानकारी और गाड़ियों की सूची दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, लखनऊ और अंबाला ऐसी गाड़ियों की सूची जारी की गई है, जिनके नंबर में बदलाव किया जा रहा है। यह गाड़ियां अब कोरोना से पूर्व वाले अपने नंबर पर चलेंगी। इसका सबसे बड़ा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा और वह कम किराये में सफर कर सकेंगे। उत्तर रेलवे मुख्यालय से यह जानकारी और गाड़ियों की – सूची दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, लखनऊ और अंबाला 1 डिवीजन को भेजी गई है।

  • Britain will return 500-year-old statue to India

    ब्रिटेन 500 साल पुरानी मूर्ति भारत को लौटाएगा

    लंदन, एजेंसी। भारत से लूटी गई 500 साल पुरानी मूर्ति ब्रिटेन से वापस आएगी। भारतीय उच्चायोग के अनुसार, तमिल कवि और दक्षिण भारत के संत की यह मूर्ति 16वीं सदी की है।

    कांसेकी मूर्ति 60 सेमी लंबी है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एशमोलियन संग्रहालय में यह मौजूद है। यह कांस्य मूर्ति भारत के मंदिर से ब्रिटिश 1897 में लूट कर ले गए थे। संग्रहालय की ओर से जारी बयान में बताया गया, ’11 मार्च 2024 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के परिषद ने भारतीय उच्चायोग के दावे को समर्थन दिया, जिसमें 16वीं सदी की इस मूर्ति को लौटाने की बात कही गई थी।’ अब यह फैसला मंजूरी के लिए चैरिटी कमिशन के पास पेश की जाएगी।

  • Work is being done on fast-charging technology

    फास्ट-चार्जिग तकनीक पर हो रहा काम

    रियलमी फास्ट चार्जिग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया कदम उठाने जा रहा है। इससे यह तो संकेत मिल रहा है कि अब कंपनी के डिवाइस तेजी से चार्ज जो सकेंगे। यूट्यूब द टेकचैप के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में रियलमी ग्लोबल के मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वोंग ने खुलासा • किया कि कंपनी वर्तमान में 300 वाट चार्जिग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है। रियलमी की 300 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। वोंग के साथ इंटरव्यू में चार्जिंग समय या अन्य कमी जैसी बातों पर चर्चा नहीं की गई। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में कब उपलब्ध होगी ।

  • Games will be available on YouTube platform

    यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर गेम की सुविधा मिलेगी

    यूट्यूब पर यूजर अभी तक केवल रील्स, वीडियो और गानों का आनंद लेते थे लेकिन अब इसने अपने प्लेटफॉर्म पर गेम्स की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। इससे यूजर यूट्यूब पर गेम्स भी खेल पाएंगे। यूट्यूब ने अपने यूजर के लिए इस नए फीचर को जारी करना शुरू कर दिया है। यूट्यूब के इस नए फीचर का नाम प्लेएबल्स है। यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेयबल्स फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है। फिलहाल, यूट्यूब ने अपने इस नए प्लेटफॉर्म प्लेयबल्स पर 75 से भी ज्यादा गेम्स को उपलब्ध कराया है।

  • Security update stopped in three Samsung models

    सैमसंग के तीन मॉडल में सिक्योरिटी अपडेट बंद

    सैमसंग कंपनी अपने तीन स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी ए51 5जी, गैलेक्सी ए41 और गैलेक्सी एम 01 के लिए सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट बंद करने जा रही है। ये सभी स्मार्टफोन 4 साल से भी ज्यादा समय पहले लॉन्च हुए थे। बता दें कि सैमसंग अपने डिवाइस के लिए चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है। अब तीन मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। तीनों स्मार्टफोन 2020 के मार्च से लेकर जून तक के बीच में लॉन्च हुए थे।