150 modes in e-sim smartwatch

ई-सिम स्मार्टवॉच में 150 मोड

वाशिंगटन, एजेंसी। शिओमी ने हा में ई-सिम वाली नई स्मार्टवॉच की लॉन्च किया है। वॉच एप की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से अधिक है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस में ई-सिम सपोर्ट के साथ एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। इस वॉच में 1.43 इंच का एमोलेड मिलता है, जिसमें एडैप्टिव ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टवॉच हायपर ओएस पर काम करती है, ताकि बेहतर फीचर्स का विकल्प मिल सकें। इसकी सात दिनों की बैटरी लाइफ है। इसमें 150 स्पोट्र्स मोड मिलते हैं, जो स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए डिजाइन किए गए है। इसके अलावा इसमें बहुत से सेंसर के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें हार्ट सेंसर, एक्सलेरेशन सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और एंबिएंट सेंसर शामिल है। इसमें वॉटर रजिस्टेंट डिजाइन है।



Leave a Reply