YouTube introduced new feature of sleep timer

यूट्यूब ने स्लीप टाइमर का नया फीचर पेश किया

गूगल के वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब ने अपने यूजर के लिए नए फीचर रोलआउट किए हैं। कंपनी ने यूट्यूब म्यूजिक पर यूजर के लिए स्लीप टाइमर फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर की नींद लेने में म्यूजिक परेशानी नहीं बनेगा। संगीत सुनते समय नींद लेने के आदी हैं तो यह फिचर यूजर के म्यूजिक को कंट्रोल कर सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गहरी नींद में पहुंचने पर म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा। नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूब म्यूजिक का वर्जन अपडेट होना जरूरी है। इसमें म्यूजिक सुनते हुए ओवरफ्लो में न्यू बटन पर टाइप करना होगा। इसके बाद मे न्यू स्लीप टाइमर के विकल्प को चुनना होगा। इसने में अपने हिसाब से टाइमर को सेट कर सकते हैं फीचर में 5 मिनट से 60 मिनट तक टाइमर का ऑप्शन मिलता है। म्यूजिक सुनते हुए कितनी देर में नींद आएगी इसके हिसाब से एक सही टाइम सुन सकता है।



Leave a Reply