आय से अधिक संपत्ति केस में पूर्व CMD के घर छापा, राजधानी समेत 19 ठिकानों पर CBI की दबिश, 20 करोड़ कैश जब्त
CBI team seized 20 crore cash in raids at 19 places including Delhi: आय से अधिक संपत्ति को लेकर CBI ने कई जगहों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई दिल्ली, गाजियाबाद समेत 19 जगहों पर की गई है. इस छापेमारी में सीबीआई ने करीब 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.
जल शक्ति मंत्रालय के तहत वैपकोस वाटर एंड कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता (Rajendra Gupta) के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी की गई. गुप्ता के खिलाफ हाल ही में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया था.
अधिकारियों के मुताबिक, गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद CBI ने उनके परिसरों की तलाशी शुरू की.
यहां से संपत्ति के साथ ही अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है, जिसकी कीमत से जुड़े दस्तावेज समेत 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. वाप्कोस सरकार के स्वामित्व वाला एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. इसे पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.