AI will identify the enemy, bullets will be fired from remote

एआई पहचानेगा दुश्मन, रिमोट से चलेंगी गोलिय

कानपुर। प्रमुख संवाददाता सीमा पर जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) दुश्मनों की पहचान करेगी और जवान रिमोट से गोलियां चलाकर उन्हें मार गिराएंगे। ऐसा एक एआई आधारित रिमोट कंट्रोल सिस्टम विकसित किया जा रहा है। जिसकी रिसर्च स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) के वैज्ञानिकों की टीम ने एक अन्य कंपनी के सहयोग से शुरू कर दी है। डिजाइन लगभग तैयार है और अगले छह माह में इसका प्रोटोटाइप विकसित हो जाएगा। इसी तरह, गोलियां बरसाने वाले ड्रोन की डिजाइन भी तैयार है, जल्द प्रोटोटाइप विकसित कर ट्रायल शुरू होंगे। यह जानकारी मंगलवार को स्माल आर्म्स फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह प्रयोग सीमा पर जवानों की कम क्षति को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में सफल हो चुके हथियारों का इस वर्ष उत्पादन किया जाएगा। जिसमें लाइट मशीन गन (एलएमजी), सीक्यूबी कार्बाइन, ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन और मशीन पिस्टल (एएसएमआई) हैं।

Kanpur. Chief Correspondent: Soon Artificial Intelligence (AI) will identify the enemies on the border and the soldiers will kill them by firing remotely. One such AI based remote control system is being developed. Whose research has been started by the team of scientists of Small Arms Factory (SAF) in collaboration with another company. The design is almost ready and its prototype will be developed in the next six months. Similarly, the design of the drone that sprays bullets is also ready, soon the prototype will be developed and trials will start. This information was given by Small Arms Factory Executive Director Rajeev Sharma in a press conference on Tuesday. He told that this experiment is being done to reduce the loss of soldiers on the border. He said that the weapons which were successful in R&D (Research and Development) in the last session will be produced this year. Which includes Light Machine Gun (LMG), CQB Carbine, Joint Venture Protective Carbine and Machine Pistol (ASMI).



Leave a Reply