Apple will release its own search engine

एप्पल अपना सर्च इंजन जारी करेगा

एप्पल अपना सर्च इंजन लाने पर विचार कर रहा है। कंपनी की कई डिवाइस पर गूगल सर्च डिफॉल्ट ब्राउजर के रूप में प्रयोग होता है। हालांकि, एप्पल को थर्ड पार्टी ऐप्स और टेक्नोलॉजी को अपने प्रोडक्ट पर उपयोग करना पसंद नहीं है। इस कारण ऐप स्टोर के अलावा अब एप्पल अपना सर्व इंजन लाने की भी तैयारी में लग गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल असर्च इंजन पर काम कर रहा है, जो गूगल को कड़ी टक्कर दे सके। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कई सालों से सर्व टेक्लोनॉजी पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन बनाने वाली कंपनी को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।



Leave a Reply