Big users of Bluesky, ban on sign up

ब्लूस्काई के बड़े यूजर, साइन अप पर रोक।

टि्वटर की नई पोस्ट रीड पालिसी से सबसे ज्यादा फायदा ब्लूस्काई को हुआ है। इसमें कंपनी के यूजरबेस बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन इससे प्लेटफार्म काफी धीमा हो गया है। यही वजह है कि अब एप ने साइनअप प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। ब्लूस्काई को अधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि हमारी टीम परफॉर्मेंस इश्यू को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है। हम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी सेवाएं देने के लिए उत्साहित है। टि्वटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने इस साल मार्च में टि्वटर को कड़ी टक्कर देने के लिए ब्लूस्काई ऐप को लांच किया था। इस ऐप का इंटरफ़ेस ट्विटर से मिलता है। इसमें यूजर अपने विचार पोस्ट कर सकते हैं और दूसरे यूज़र को फॉलो कर सकते हैं। ब्लू स्काई ऐप इस समय परीक्षण के दौर में है। इस एप्लीकेशन को एक लाख से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।



Leave a Reply