Browse with Bing feature disabled in ChatGPT.

चैटजीपीटी में ब्राउज विद बिंग फीचर बंद।

पॉपुलर चैबोट चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए नया अपडेट जारी हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई ने यूजर के लिए ब्राउज विद बिंग फीचर को डिसेबल कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने एक खास फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर वेब सर्किंग के लिए बिंग का इस्तेमाल कर पा रहे थे। कंपनी ने कहा है कि वह वेब सर्च के लिए बिग के इस्तेमाल का बीटा इंटीग्रेशन डिसेबल कर रही है। बिंग के बीटा इंटीग्रेशन में कुछ खामियों को दूर करने के लिए फीचर को बंद कर दिया गया। दरअसल, ब्राउज विद बिंग फीचर चैटजीपीटी यूजर्स को वेब सर्किंग के लिए बिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा के साथ लाया गया था।



Leave a Reply