Bug in Apple’s special feature.

एप्पल के खास फीचर में आया बग।

एप्पल के खास पैरेंटल कंट्रोल फीचर को यूज करने में हाल में कई यूजर को दिक्कतों का समाना कर पड़ा। कंपनी ने 2018 में स्क्रीन टाइम फीचर पेश किया था। इसकी मदद से यूजर अपने स्क्रीन टाइम को मैनेज कर सकते हैं। साथ ही, माता- पिता को डाउनटाइम फीचर के जरिए अपने डिवाइस से अपने बच्चों के आईफोन और आईपैड पर स्क्रीन टाइम सीमित करने और ऐप्स को लिमिटेड रखने की सुविधा मिलती है। हाल में कुछ यूजर ने पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ आई समस्याओं की शिकायत की। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि एडल्ट कंटेंट पर भी पाबंदी लागू नहीं की गई है।



Leave a Reply