व्हाट्सऐप पर बिजनेस अकाउंट वेरिफाइड होगा
व्हाट्सऐप पर बिजनेस अकाउंट के चैनल को भी ग्रीन टिक मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर को वेरीफाइड चैनल नाम दिया गया है और इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.1.18 पर हो रही है। पिछले साल व्हाट्सएप ने कहा था कि बिजनेस अपने मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम) के वेरिफिकेशन को व्हाट्सएप पर भी सब्सक्राइब कर सकेंगे। बिजनेस चैनल पर वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को मेटा वेरिफाइड का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Business account channels on WhatsApp will also get green tick. According to a report, the new feature has been named Verified Channel and it is being tested on beta version 2.24.1.18 of Android. Last year, WhatsApp had said that businesses would be able to subscribe to their meta (Facebook and Instagram) verification on WhatsApp as well. For verification on business channel, users will have to subscribe to Meta Verified.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.