एक्स पर क्रिएटर टारगेटिंग फीचर जल्द मिलेगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने क्रिएटर टारगेटिंग नए फीचर का ऐलान किया है। यह सुविधा विज्ञापनदाताओं को अपने ऐड विशिष्ट क्रिएटर्स के वीडियो से पहले चलाने का विकल्प देगी। ये विज्ञापन प्रीनियन सब्सक्राइबर के होमपेज व क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, इससे ऐड की रीच को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकेगा। क्रिएटर टारगेटिंग टूल से पहले एक्स ने अपने यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पासकी को लाइव किया था। इसके जरिए यूजर बगैर पासवर्ड डाले लॉग इन कर सकेंगे।
Social media platform X has announced a new feature targeting creators. This feature will give advertisers the option to run their ads before videos from specific creators. These ads will be found on the Prenion subscriber homepage and creators’ profiles. According to the company, with this the reach of the ad can be extended to more and more customers. Before the creator targeting tool, X had made the passkey live keeping the security of its users in mind. Through this, users will be able to log in without entering the password.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.