ई-सिम आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
सैमसंग, गूगल और एप्पल जैसी कंपनियां अपने फोन और स्मार्टवॉच को ई-सिम सपोर्ट के साथ पेश कर रही हैं। ई-सिम को अब एक फोन से दूसरे फोन में आराम से ट्रांसफर किया जा सकता है, हालांकि यह सुविधा।फिलहाल केवल आईफोन में है। ई-सिम एक सॉफ्टवेयर आधारित सिम होता है जिसे फिजिकल तौर पर इस्तेमाल नहीं।किया जा सकता है। पहले ई-सिम को नया फोन लेने के बाद फिर से एक्टिव करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्यूआर कोड आधारित ई-सीम ट्रांसफर फीचर पर काम कर।रहा है। इसके आने के बाद क्यूआरकोड को स्कैन करके ई-सिम को दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा सकेगा। नए अपडेट के बाद नए एंड्रॉयड फोन का सेटअप।करते वक्त ई सिम ट्रांसफर के लिए क्यूआरकोड का प्रॉम्प्ट दिखेगा। पिछले।महीने गूगल ने एंड्रॉयड 1 का बीटा चार रिलीज किया है जिसमें ऑटो कंफर्म अनलॉक फीचर है।
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.