Eight billion years old signal reached Earth

आठ अरब साल पुराना सिग्नल पृथ्वी पर पहुंचा

नई दिल्ली, एजेंसी । खगोलविदों ने ब्रह्मांड में बहुत दूर से आ रहे रेडियो तरंगों के एक रहस्यमय विस्फोट को रिकॉर्ड किया है। इसे पृथ्वी तक पहुंचने में करीब आठ अरब साल लग गए। इसे अब तक के सबसे दूर हुए और ऊर्जावान विस्फोटों में से एक माना रहा है। साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार यह फास्ट रेडियो बर्स्ट(एफआरबी) है. जो कि एक खगोलीय घटना है।

इसे एफआरबी 20220610ए नाम दिया गया है। यह एक मिलीसेकंड से भी कम समय तक रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इसने सूर्य के बराबर ऊर्जा का उत्सर्जन किया। इससे सुदूर ब्रह्मांड के बारे में नया डाटा मिला जो एफआरबी उत्सर्जन के वर्तमान मॉडल पर सवाल खड़ा करता है।



Leave a Reply