First phone with stretchable screen introduced

पहला स्ट्रेचेबल स्क्रीन वाला फोन पेश

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेक्नो कंपनी ने अपना पहला स्ट्रेचेबल स्क्रीन वाला मोबाइल फोन पेश किया है। ये फोल्डेबल या फ्लिप फोन नहीं है, यह एक रोलेबल फोन है। ये फोन फैलकर बड़े हो जाते हैं। टेक्नो ने एक ऐसे फोन का कॉन्सेप्ट डिजाइन पेश किया है, जो एक टच करते ही टैबलेट बन जाता है। इस फोन में डिस्प्ले बाहर की साइड रोल हो जाता है। इस फोन में कंपनी ने 6.55 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले पर रोल करेंगे या फोन में दिए गए एक डेडिकेटेड बटन को दबाएंगे तो डिस्प्ले बाहर ही ओर खुलकर और बड़ा हो जाएगा।

Techno company has introduced its first stretchable screen mobile phone in Mobile World Congress. This is not a foldable or flip phone, it is a rollable phone. These phones expand and become bigger. Techno has introduced the concept design of a phone that turns into a tablet with a single touch. In this phone the display rolls to the outside. The company has given a 6.55 inch OLED display in this phone. If you roll on this display or press a dedicated button given in the phone, the display will open outwards and become bigger.



Leave a Reply