राम की भक्ति में सराबोर दिखेंगे विदेशी कलाकार
नई दिल्ली. का..। पुराने किले में भारतीय सस्कृतिक संबंध परिषद सातवें अंतरराष्ट्रीय रामायण मेले का आयोजन कर रहा है। प्राण प्रतिष्य समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विदेशी कलाकार भी रामभकित में सराबोर दिखेगे।
राजधानी में इस बार इंडोनेशिया के बाली में होने वाली रामलीला की झलक देखने को मिलेगी। रामलीला का मंचन करने इंडोनेशिया, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर और रशियन फेडरेशन के कलाकार दिल्ली आएंगे। मेले में रामायण पर आधारित नुक्कड़ नाटक, राम भजन, कठपुतली शो, नृत्य नाटिका, रामलीला, भगवान राम पर चित्रकला प्रदर्शनी सहित कई दूसरे कार्यक्रम 18 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक होगे। लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन करने वाली लवकुश रामलीला कमेटी भी इस मेले का हिस्सा होगी।
उद्घटान के मौके पर 18 जनवरी को भगवान राम की शक्ति पूजा को नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। पहले दिन इंडोनेशिया के कलाकारों का समृष्ठ रामायण पर आधारित प्रस्तुति देगा। 19 जनवरी को लवकुश रामलीला कमेटी रामलीला का मंचन करेगी। 20 जनवरी को रशियन फेडरेशन, थाइलैंड के कलाकारों द्वार प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि 21 जनवर को श्रीलंका और सिंगापुर के कलाकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को सराबोर करेंगे। लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली में दूसरी जगह पर भी रामलीला का मंचन करने की योजना है। इसको लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
15 जनवरी से शुरू होंगे विशेष कार्यक्रम भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के
महामंत्री हेमंत गुप्ता का कहना है कि राजधानी के करीब 60 व्यापारिक संगठनों ने हमारे साथ उत्सव से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी साझा की है। 15 से 22 जनवरी के बीच विशेष कार्यक्रम होंगे, जिसमें शोभायात्रा, भजन-कीर्तन से लेकर भंडारे आयोजित किए जाएंगे। 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में दीपावली जैसे माहौल नजर आएगा। हर व्यापारी अपने घरों पर दीप जलाएंगे।
New Delhi. Of… The Indian Council for Cultural Relations is organizing the seventh International Ramayana Fair at the Old Fort. Foreign artists will also be seen drenched in devotion to Ram in the programs organized on the occasion of Pran Pratishya ceremony.
This time in the capital, a glimpse of Ramlila to be held in Bali, Indonesia will be seen. Artists from Indonesia, Malaysia, Cambodia, Sri Lanka, Thailand, Singapore and Russian Federation will come to Delhi to stage Ramlila. Street drama based on Ramayana, Ram Bhajan, puppet show, dance drama, Ramlila, painting exhibition on Lord Ram and many other programs will be held in the fair from January 18 to January 21. Lavkush Ramlila Committee, which stages Ramlila at Red Fort ground, will also be a part of this fair.
On the occasion of inauguration on January 18, Shakti Puja of Lord Ram will be presented through dance-drama. On the first day, a rich group of Indonesian artists will give a presentation based on Ramayana. On January 19, Lavkush Ramlila Committee will stage Ramlila. On January 20, artists from Russian Federation and Thailand will perform. Whereas on January 21, artists from Sri Lanka and Singapore will enthrall the audience with their performances. Luvkush Ramlila Committee Chairman Arjun Kumar said that there is a plan to stage Ramlila at another place in Delhi also. A decision regarding this will be taken soon.
Special programs of Indian Industry Trade Board will start from 15th January.
General Secretary Hemant Gupta says that about 60 business organizations of the capital have shared with us information about the programs related to the festival. There will be special programs between January 15 and 22, in which processions, bhajan-kirtan and bhandaras will be organised. On January 22, a Diwali like atmosphere will be seen all over Delhi. Every businessman will light lamps at his homes.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.