Google Chrome will keep user’s properties safe

यूजर के प्रॉपर्टीज को गूगल क्रोम रखेगा सुरक्षित

गूगल ने एक नए सेफ्टी चेक फीचर की घोषणा की है। यह डेस्कटॉप पर क्रोम पर बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक चलेगा और अगर क्रोम में सेव्ड पासवर्ड से छेड़छाड़ की जाती है तो यह यूजर को अलर्ट करेगा। गूगल साइट्स की परमिशन को रद्द G करने के लिए सेफ्टी चेक का विस्तार भी कर रहा है। गूगल ने कहा, अगर आपको उन साइटों से बहुत सारी नोटिफिकेशन्स मिल रही है जिनसे आप उतना जुड़े नहीं हैं तो सेफ्टी चेक विहिनत करेगी।



Leave a Reply