Google is bringing Satellite SOS feature

गूगल ला रहा सैटेलाइट एसओएस फीचर

गूगल पिक्सल डिवाइस के लिए सैटेलाइट एसओएस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के साथ यूजर को वाईफाई सिग्नल और सेलुलर नेटवर्क के बिना भी इमरजेंसी सर्विस की सुविधा मिलती है। पिक्सल डिवाइस के साथ इमरजेंसी सर्विस को मुसीबत में मैसेज किया जा सकेगा। इसके लिए मोबाइल और वाईफाई नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। लोकेशन को गूगल मैप के जरिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, इमरजेंसी सिचुएशन के बारे में बताया जा सकेगा।

Google is working on Satellite SOS feature for Pixel devices. With this feature, the user gets the facility of emergency service even without WiFi signal and cellular network. With the Pixel device, emergency services can be messaged in case of trouble. For this there will be no need of mobile and WiFi network. Location can be sent through Google Map. Apart from this, emergency situations can be informed.



Leave a Reply