Google launches Photomoji for messages

गूगल ने मैसेज के लिए फोटोमोजी लॉन्च किया

गूगल ने अपने मैसेजिंग एप गूगल मैसेज के लिए फोटोमोजी फीचर लॉन्च किया है। यह मैसेजिंग को और बेहतर बनाएगा। फोटोमोजी पहले सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है। इससे यूजर्स मनमुताबिक इमोजी बना सकते हैं। इससे फोन की गैलरी में मौजूद किसी फोटो से भी इमोजी G बना सकते हैं। आप अपने फेस के एक्सप्रेशन को भी कैप्चर करके इमोजी बना सकते हैं। एपल आईमैसेज में भी यह फीचर है।



Leave a Reply