Google’s dark web report feature released

गूगल का डार्क वेब रिपोर्ट फीचर जारी हुआ

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में गूगल वन ग्राहकों के लिए डार्क वेब रिपोर्ट सुविधा लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर को डार्क वेब पर अपनी पर्सनल जानकारी की निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आपके एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर गूगल वन ऐप इन्स्टॉल है तो आप ऐप से ही स्कैन कर इसे चला सकते हैं। डार्क वेब रिपोर्ट एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स के अकाउंट के संबंध में संभावित लीक और डेटा उल्लंघनों के लिए डार्क वेब को स्कैन करती है।



Leave a Reply