Hot topics will soon appear on threads

थ्रेड्स पर जल्द चर्चित मुद्दे नजर आएंगे

मेटा के माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म थ्रेड्स पर जल्द ही चर्चित मुद्दे नजर आएंगे। कंपनी अपने प्लेटफार्म में ट्रेडिंग टॉपिक्स फीचर जोड़ेगी। मेटा के एक कर्मचारी द्वारा अपलोड किए गए स्क्रीनशॉट के जरिये यह जानकारी मिली है। इससे ज ही मेटा के नए सोशल नेटवर्किंग ऐप पर यह फीचर जोड़े जाने की उम्मीद है। ट्रेडिंग टॉपिक्स फीचर की मदद से यूजर रियल टाइम में चल रहे वायरल और ट्रेडिंग सर्च को देख सकेंगे। फिलहाल इस फीचर का अभी टेस्टिंग किया जा रहा है। बता दें कि मेटा का नया सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स को इसी साल जुलाई में जारी किया गया था। कंपनी ने इसे ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। सेंसर टॉवर डेटा से पता चला है कि लॉन्च के पहले दिन थ्रेड्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड भारत में किया गया है। इस ऐप के कुल डाउनलोड का लगभग 22 फीसदी भारत में हुआ। भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका क स्थान था, जहां से क्रमश: 16फीसदी और 14 फीसदी डाउनलोड थे।



Leave a Reply