How to protect your car from any damage during Diwali

दिवाली में कार को किसी भी हानि से बचाएं ऐसे

बढ़ते प्रदूषण के कारण दिवाली में वैसे तो पटाखे चलाने ही नहीं चाहिए। लेकिन, अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो इस दौरान कार में आग लगने की दुर्घटना से बचने के लिए कुछ बातें ध्यान रखें।

कार को ढके नहीं : अगले 7 से 10 दिन तक आप कार को कवर ना

करें। कार में आग लगने के ज्यादातर मामले कवर के चलते ही होते हैं। कार का कवर काफी पतला होता है। ऐसे में छोटी चिंगारी भी कवर में आग लगा सकती है। ऐसे में कार के कवर को फिलहाल डिग्गी के अंदर ही रखें। हो सके तो कार के पास एक बाल्टी पानी भरकर भी जरूर रखें।

विंडो को बंद करके रखें: यदि आप कार से ड्राइव पर निकले हैं, तब

विंडो को जरूर बंद करके रखें। कई बार अनजाने में पटाखे की चिंगारी या रकिट कार के अंदर आ सकता है। यदि कार की विंडो बंद रहेंगी तब कार सेफ रहेगी। ऐसी स्थिति में ड्राइविंग के दौरान आप घबरा सकते हैं। इससे एक्सीडेंट होने की संभावना भी बढ़ जाती है। आग लगती है वो खुली जगह पर पार्क होती हैं। कोशिश करें कि कार किसी शेड या छत के नीचे या फिर किसी पार्किंग स्पेस में ही खड़ी हो।

खुली जगह पर पार्क ना करें:



Leave a Reply