Hyper OS will soon be available in Xiaomi devices

शाओमी के डिवाइस में जल्द मिलेगा हाइपर ओएस

शाओमी ने हाइपरओएस नाम के एक ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ लेई जून ने एक्स पर कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक क्षण है। सालों के कलेक्टिव वर्क के बाद हमारा नया ऑपरेटिंग सिस्टम शाओमी हाइपरओएस, शाओमी 14 सीरीज के साथ ऑफिशियल रूप से शुरू होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी धीरे-धीरे एमआईयूआई को हाइपरओएस से रिप्लेस करेगी। या फिर कंपनी विवो की तरह अपने डिवाइस को अलग-अलग मार्केट में दो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन लॉन्च कर सकती है। विवो अपने डिवाइस को चीन में ओरिजिन ओएस और भारत सहित ग्लोबल मार्केट में फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करता है।



Leave a Reply