iPhone switching off on its own for a few hours

कुछ घंटों के लिए खुद ही स्विच ऑफ हो रहे आईफोन

एक महीने पहले एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया था।

इस सीरीज में चार डिवाइस शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट आईओएस को भी पेश किया है। मगर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि उनका मोबाइल रात में कुछ घंटों के लिए खुद ही स्विच ऑफ हो रहा है। लोगों का कहना है कि अलार्म या तो बंद नहीं हो जा रहा है या छूट जा रहा है। कई यूजर ने इसकी शिकायत करते हुए इसके पीछे का कारण रात में इसके स्विच ऑफ होने को बताया है। मैकरयूमर की रिपोर्ट में पता चला है। यह समस्या आईफोन 15 मॉडल को प्रभावित कर रही है। इसका आईओएस 17 से कुछ लेना-देना हो सकता है। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह समस्या आईओएस 17 का है या नहीं। आईफोन का रात में स्वचालित रूप से बंद होना और फिर से चालू होना विशेष रूप से उन लोगों के लिए समस्याग्रस्त हो सकता है जिनका अलार्म बंद नहीं होता है।



Leave a Reply