Lock screen feature will be available in YouTube.

यूट्यूब में लॉक स्क्रीन फीचर मिलेगा।

यूट्यूबमोबाइल ऐप के लिए एक नए फीचर लेकर आ रहा है। इसके मुताबिक यूजर को यूट्यूब ऐप में लॉक स्क्रीन की सुविधा मिलेगी। कई बार हाथ से टच की वजह से वीडियो बीच में रुक जाती है। इसी के लिए कंपनी ये फीचर ला रही है। यूट्यूब का नया स्क्रीन लॉक फीचर एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस पर चुनिंदा प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। होम पेज पर इसे देखा जा सकता है। इसमें एक बार स्क्रीन लॉक हो जाने पर, केवल अनलॉक आइकन होगा, जिसे सभी कंट्रोल को अनलॉक करने के लिए चुना जा सकता है। वीडियो देखते समय स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने में गियर आइकन पर टैप करके लॉक स्क्रीन चुन सकते हैं।



Leave a Reply