Microsoft added new feature of Detach from

माइक्रोसॉफ्ट ने डिटैच फ्रॉम का नया फीचर जोड़ा

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एस ब्राउजर में एज ब्राउज़र में डिटैच फ्रॉम ऐज नामक नया विकल्प पेश किया है जो मल्टीटास्किंग की संभावना बढ़ाते हुए यूजर को साइड पैनल को मुख्य एज विंडो से अलग करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट के अनुसार एज साइड बार ब्राउज़र के दाएं तरफ एक built-in पैनल है जिसमें त्वरित पहुंच के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं शॉर्टकट और वेबसाइट है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आज के साइड बार को छुपाने की क्षमता के बावजूद नया डिटैच फ्रॉम विकल्प यूजर को अपने डेस्कटॉप की दाई ओर साइडबार को पिन करने में सक्षम बनाता है जिससे नेविगेशन आसान हो जाता है। डिटैच फ्रॉम फीचर के साथ यूजर अपने वर्कस्पेस को अपने अनुसार बना सकते हैं और ब्राउजिंग के अपने अनुभव को अपने अनुसार ढाल कर उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।



Leave a Reply